Sri Lanka Cricket Team Squad Announced For Test Series Against England

Sri Lanka Cricket Team : हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवेरों की शृंखला खेली गई गई थी। जिसमें टी20 सीरीज में  सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 3-0 से मात देकर दौरे की शानदार शुरुआत की थी। वहीं वनडे सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत को मात देकर 27 साल बाद टीम इंडिया (Team India) से द्विपक्षीय वनडे शृंखला जीती है। विश्व कप 2023 की उपविजेता भारत को एकदिवसीय फॉर्मेट में मात देने के बाद श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली टेस्ट शृंखला के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है।

WTC के लिए Sri Lanka Cricket Team के स्क्वाड की घोषणा

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

भारत से खेलों गई टी20 एवं वनडे सीरीज के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के  तहत इंग्लैंड के विरुद्ध एक टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 21 अगस्त से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसकी मेजबानी इंग्लैंड क्रिकेट टीम करेगी, सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस महत्वपूर्ण शृंखला के लिए धनंजय डी सिल्वा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम के दल का ऐलान कर दिया गया है।

रोहित शर्मा के कप्तानी वापी भारतीय टीम को वनडे शृंखला में पटखनी देने के बाद श्रीलंका के हौसले बुलंद है, टीम इंग्लैंड जाकर उलटफेर करने का पूरा प्रयास कर सकती है। दोनों टीमों की कोशिश इस सीरीज को जीतकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के टेबल पर आगे बढ़ने की होगी। मौजूदा समय में श्रीलंका 5 वें नंबर पर जबकि इंग्लैंड छठे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर की वजह से टीम इंडिया में जगह बनाए बैठा है ये फिसड्डी खिलाड़ी, हर मैच में कटवाता है नाक

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के 18 सदस्यीय खिलाड़ियों के दल का चयन किया गया है। धनंजय डि सिल्वा की अगुवाई वाली टीम में टीम इंडिया (Team India) के विरुद्ध खेली गई वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज जैफरे वानडर्से को भी जगह मिली है। वहीं सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस को इस सीरीज में उपकप्तान के तौर पर चुना गया है। आइए देखते है इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का स्क्वाड किस तरह है?

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस,दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा,प्रभात जयसूर्या, निसाला थरका , रमेश मेंडिस, जेफरी वांडरसे, मिलन रथनायके

यह भी पढ़ें : श्रीलंका सीरीज खत्म होते ही बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 टीम इंडिया का ऐलान, शिवम-सिराज-पंत का कटा पत्ता

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...