Sri Lankan Bowler Dismissed Virat Kohli In The Blink Of An Eye, Video Went Viral

Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच कोलम्बो में एशिया कप 2023 का ग्रुप 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। सोमवार को पाकिस्तान को 228 रन से पटखनी देने के बाद आज भारतीय टीम लगातार दूसरे दिन मैच खेलने मैदान पर उतरी है। इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत की। मगर श्रीलंका के एक युवा स्पिनर ने गेंद पकड़ते ही भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार शतकीय पारी खेलने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी इस युवा स्पिनर के जाल में फँस कर अपना विकेट गवां बैठे।

20 साल के गेंदबाज ने झटका विराट कोहली का विकेट

Dunith Wellalage
Dunith Wellalage

श्रीलंका एक खिलाफ शानदार शुरुआत करने के बावजूद टीम इंडिया मुश्किलों में नजर आ थी है, जिसकी वजह है श्रीलंका का 20 साल का स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे। डुनिथ ने आते ही सबसे पहले शुभमन गिल को पवेलियन वापस भेजा और फिर अपने अगले ही ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी चलता किया। पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन की शतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतने वाले विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 12 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना सके।

इस तरह आउट हुए कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

डुनिथ वेल्लालागे भारत की पारी का 14वां ओवर लेकर आए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद स्टंप लाइन पर गुड लेंथ पर फेंकी। कोहली ने अपनी कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड की दिशा में उठाकर खेल दिया, लेकिन वहां पर कप्तान दासुन शनाका तैनात थे और उन्होंने बिना किसी गलती से कोहली के इस आसान से कैच को पकड़ लिया। इस तरह 13.5 ओवर में भारत का स्कोर 90/2 हो गया। कोहली के आउट होने के कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और डुनिथ वेल्लालागे के तीसरे ओवर में वे भी पवेलियन लौट गए।

 

ऐसा है मैच का हाल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

बिना नुकसान के 80 रन बनाने वाली टीम इंडिया का खबर लिखे जाने तक स्कोर 19 ओवर में 107/3 है। शुभमन गिल 19 (25), विराट कोहली 3 (12) और रोहित शर्मा 53 (48) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। तीनों ही विकेट डुनिथ वेल्लालागे ने झटके हैं। फ़िलहाल टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और केएल क्रीज पर दते हुए हैं। ईशान ने 20 गेंदों में 10 रन और राहुल ने 9 गेंदों पर 6 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेगा उनका ही चेला! वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का बनेगा हेड कोच 

"