Srilanka Suraj Randiv

क्रिकेट एक ऐसा गेम है, जहां हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है। वहीं, इस समय श्रीलंकाई क्रिकेट टीम सबसे बुरे हालात से गुजर रही है। जहां कई श्रीलंकाई (Srilanka) खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर्स अब क्रिकेट छेड़कर दूसरे कामों में लग गए हैं। वहीं, इसी बीच एक खिलाड़ी इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल ये खिलाड़ी और कोई नहीं श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर सूरज रणदीव है, जो कि पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बनने पर मजबूर हो गया। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है आपको Srilanka  के इस खिलाड़ी के सफर की कहानी।

बस ड्राइवर बनने पर मजबूर हुए सूरज रणदीव

वर्ल्ड कप खेलने वाला यह खिलाड़ी पेट पालने के लिए चला रहा है बस, कभी Dhoni की चेन्नई के लिए खेला करता था मैच

दरअसल इन दिनों श्रीलंका (Srilanka) का एक खिलाड़ी काफी चर्चा में बना हुआ है। अपने खेल करियर नहीं बल्कि पर्सनल जिंदगी के चक्कर में इस खिलाड़ी की हर जगह चर्चा हो रही है। बता दें श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर रहे सूरज रणदीव अपना पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बनने पर मजबूर हो गए है। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था, जहां वो अब बस ड्राइवरी करने के अलावा एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं.  सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट में 46 विकेट लिए थे. रणदीव  31 वनडे में 36 विकेट और 7 T20 मुकाबलों में 7 विकेट झटके थे.

सहवाग को शतक बनाने से रोका था

वर्ल्ड कप खेलने वाला यह खिलाड़ी पेट पालने के लिए चला रहा है बस, कभी Dhoni की चेन्नई के लिए खेला करता था मैच

Srilanka के खिलाड़ी सूरज रणदीव की उस गेंद को भला कौन भूल सकता है, जिस पर उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को शतक बनाने से रोका था। दरअसल ये बात है साल 2010 में दाम्बुला में हुए मुकाबले की जब सूरज रणदीव ने 99 रनों पर खेल रहे वीरेंद्र सहवाग को नो बॉल फेंककर शतक से रोक दिया था। नो बॉल के साथ ही भारतीय टीम जीत गई थी और इस गेंद पर लगाया गया सहवाग का छक्‍का काउंट नहीं हुआ था। लिहाजा वह शतक बनाने में एक रन से छूक गए थे। तब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था, जबकि तिलकरत्ने दिलशान पर जुर्माना लगाया था।

2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिला था मौका

वर्ल्ड कप खेलने वाला यह खिलाड़ी पेट पालने के लिए चला रहा है बस, कभी Dhoni की चेन्नई के लिए खेला करता था मैच

दरअसल सहवाग के साथ कि इस हरकत के बाद Srilanka के  सूरज रणदीव हर जगह चर्चा में आ गए थे। लिहाजा उन्हें इसके बाद साल 2011 के फाइनल में टीम में जोड़ लिया गया था। लेकिन वह एक क्रिकेटर के रुप में सफल नहीं हुए और आज वह ऑस्ट्रेलिया में बस चलाने पर मजबूर है।

 चेन्नई सुपर किंग्स का रहे चुके हैं हिस्सा

वर्ल्ड कप खेलने वाला यह खिलाड़ी पेट पालने के लिए चला रहा है बस, कभी Dhoni की चेन्नई के लिए खेला करता था मैच

अगर बात करें सूरज रणदीव के आीपीएल करियर की तो बता दें वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैच खल चुके है। साल 2011 के आईपीएल सीजन में CSK के लिए खेलते हुए रणदीव ने 8 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही CSK 2011 के सीजन में चैम्पियन भी बनी थी।