Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस बीच बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। आइए जानते है किन खिलाड़ियों को इस स्क्वाड में जगह मिली है, और कब और कहां दोनों टीमों के बीच यह श्रृंखला खेली जाएगी…..
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

दरअसल, बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया है। जिसमें टीम की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। खास बात यह है कि 2025 वनडे वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला टीम पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उतरने जा रही है, ऐसे में सभी की निगाहें इस नए अभियान पर टिकी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: ऑक्शन में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम, बनेंगे करोड़पति
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए शेफाली वर्मा को टीम में जगह दो गई है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के नॉकआउट मुकाबलों में प्रतिका रावल की जगह शानदार प्रदर्शन किया था और घरेलू क्रिकेट में भी लगातार प्रभाव छोड़ा है। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी और 19 वर्षीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा को पहली बार सीनियर टीम (Team India) में शामिल किया गया है। दोनों इसी साल अंडर-19 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थीं।
वैष्णवी शर्मा की बात करें तो उन्होंने सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 21 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज का दर्जा हासिल किया था। वहीं, रेणुका ठाकुर की टीम में वापसी हुई है, जबकि सयाली सटघरे, राधा यादव और शुचि उपाध्याय ने अपना स्थान बरकरार रखा है।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारतीय महिला (Team India) क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 21 दिसंबर से होने वाला है। जिसका आखिरी मुकाबला 30 दिसंबर को खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ Team India की स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष, जी कमलिनी, श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: गिल IN, संजू OUT…..पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने
