Star Player Shot Dead By Miscreants Before Champions Trophy
Star player

Star Player: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है। सभी देशों की टीमें खुद को इस मेगा इंवेंट के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने पर जुटी हैं। मगर इसी बीच एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक स्टार खिलाड़ी (Star Player) को उसकी मां की आँखों के सामने बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। इस घटना में खिलाड़ी को मौत हो गयी और मां भी अपने होश गंवा बैठी। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

खिलाड़ी की हुई हत्या

Death
Death

दरअसल, यह घटना अमेरिका स्थिति पेंसिल्वेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया में हुई है। यहां 14 जनवरी को सैमुअल फेल्स हाई स्कूल के 17 वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी (Star Basketball Player) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नोह स्करी अपने स्कूल की बास्केटबॉल टीम का हिस्सा थे और उस दिन अपनी मां के साथ स्कूल आ रहा थे। मगर इसी दौरान बन्दूधारियों ने उनके पर गोलियों की बौछार करदी, जिसमें नोह की मौत हो गयी। यह पूरी घटना टैकनी क्रीक पार्क के पास सुबह करीब 7:15 बजे हुई।

यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम

वीडियो जारी करने के बाद हुई हत्या

नोह स्करी ने मौत से लगभग 24 घंटे पहले अपनी एक रैप वीडियो जारी की थी। इसमें उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मुखौटा पहना हुआ था और हाथ में गन पकड़ी हुई थी। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नोह (Star Player) की मौत का इससे कुछ संबंध जरूर है।

दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने पहले कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनी और इसके बाद स्करी की मां चीखने लगी। हालांकि, मां के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

जाँच में जुटी पुलिस

Firing At Car
Firing At Car

पुलिस के हाथ अब तक इस मामले में कोई आरोपी नहीं लगा है। पुलिस ने सबसे पहले हमले में इस्तेमाल हुई एक सफेद रंग की जीप की तलाश की। इस जीप में काले रंग का फ्रंट लाइसेंस प्लेट था और सनरूफ टूटी हुई थी। इसके अलावा विंडशील्ड पर भी कुछ स्टिकर लगे हुए थे। पुलिस ने जल्द ही यह कार उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में ढूंढ निकाली, लेकिन उसमें आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका। वहीं, स्कूल के मैनेजमेंट ने भी इस घटना के लिए शोक जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...