Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) को अधिक समय नहीं बचा है। सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। मगर इसी बीच एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। इस स्टार खिलाड़ी की छोटी बहन का अचानक निधन हो गया है। खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी और अपनी दिवंगत बहन के लिए दुआओं का अनुरोध किया।

इस खिलाड़ी पर टुटा दुखों का पहाड़

Team India
Team India

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी छोटी बहन का निधन हो गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मेरी छोटी बहन की तबियत अचानक से खराब हो गयी और परिवार वाले उसे गुजरांवाला अस्पताल में ले गए। मगर वहां उसकी मृत्यु हो गयी।

अब्बास ने अपनी बहन के लिए दुआओं का अनुरोध करते हुए कहा, “मेरी बहन अब इस दुनिया में नहीं है, अल्लाह उन्हें जन्नत का सर्वोच्च पद प्रदान करें, कृपया उसके जज़ाकल्लाह के लिए प्रार्थना करें।”

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दिखाया अच्छा प्रदर्शन

Mohammad Abbas
Mohammad Abbas

34 साल के मोहम्मद अब्बास ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 10 विकेट हासिल किये थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अब तक खेले कुल 27 टेस्ट मैचों में 23.18 की औसत से 100 विकेट हासिल किये हैं। इसके आलावा फर्स्ट क्लास और लिस्ट A क्रिकेट में भी उनके रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। हालांकि, उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में शामिल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला