Stormy-Batsman-Vaibhav-Took-A-Big-Step-Suddenly-Announced-To-Leave-India-And-Play-For-This-Country

Vaibhav: हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक न एक दिन इंटरनेशनल लेवल पर भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करे। लेकिन उनमें से कुछ मुठ्ठी भर खिलाड़ियों को ही भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने मौके के लिए तरसते रहते हैं। इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी होते हैं, जो भारत छोड़कर दूसरे देशों से खेलना शुरू कर देते है। ऐसा ही कुछ भारत में जन्मे वैभव (Vaibhav) ने भी किया है, जिन्होंने भारत छोड़ दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

भारत छोड़ इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Vaibhav
Vaibhav

दरअसल हम जिस खिलाफ की बात कर रहे है, वो वैभव सूर्यवंशी नहीं, बल्कि भारत में ही जन्मे वैभव वांटेगवांकर (Vaibhav) है। आपको बता दें, वैभव का जन्म 1982 में मुंबई में हुआ था। लेकिन इस खिलाड़ी को ज्यादा दिन तक भारत रास नहीं आया और वह ओमान चले गए। आपको बता दें, वैभव वांटेगवांकर ने ओमान की नेशनल टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया है। उन्होंने भारत के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने अपना पूरा जीवन ओमान क्रिकेट पर ही समर्पित कर दिया है। और तो और उन्होंने ओमान के लिए कई शानदार पारियाँ भी खेली है।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा के बाद अब इस हसीना के लिए धड़कता है युजवेंद्र चहल का दिल, बोले– “मैं उसे सिंदूर लगाना चाहता हूँ”

कुछ ऐसे है आंकड़े

42 वर्षीय ओमान के क्रिकेटर वैभव वांटेगवांकर (Vaibhav) के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने लिस्ट ए में ओमान के लिए अबतक कुल 12 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 31.90 की औसत से 319 रन बनाए है। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 12 मैच खेले है। जिसमें 11.50 की औसत से उन्होंने 115 रन बनाए है।

इस वजह से गए ओमान

वैभव (Vaibhav) ने क्रिकेट खेलना मुंबई से शुरू किया। वह बालमोहन विद्यामंदिर (शिवाजी पार्क) स्कूल और डी.जी. रूपारेल कॉलेज से पढ़े हैं। उन्होंने भारत में हैरिस शील्ड, जाइल्स शील्ड, और अन्य स्कूल-स्तरीय क्रिकेट खेला। दिलिप वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी से ट्रेनिंग ली। 2003 में वह आईटी की नौकरी के लिए ओमान चले गए। वहां कंपनी स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेलने लगे। 4 साल बाद ओमान की नागरिकता मिलते ही उन्हें वहां की राष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया।

यह भी पढ़ें: हर मैच से पहले लड़कियों से संबंध बनाता है ये स्टार खिलाड़ी, खुद किया बड़ा खुलासा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...