Stuart-Broad-Selected-India-England-Combined-Xi-Of-2025-Left-Out-Jadeja-And-Gill
stuart-broad-selected-india-england-combined-xi-of-2025-left-out-jadeja-and-gill

India-England Combined XI: पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2025 की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (एंडरसन-तेन्दुलकर ट्रॉफी) के बाद अपनी संयुक्त XI (India-England Combined XI) का ऐलान किया है।

ब्रॉड की इस टीम में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले, खासकर दो भारतीय स्टार खिलाड़ियों शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को बाहर रखना। तो आइए जानते है ब्रॉड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह दी है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने चुनी 2025 की भारत‑इंग्लैंड कॉम्बाइंड XI⁩

India-England Combined Xi
India-England Combined Xi

ब्रॉड ने पॉडकास्ट “For The Love of Cricket” पर कहा कि उनकी टीम (India-England Combined XI) में ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को दी गई है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रुक को जगह दी।

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया, जबकि ऑलराउंडर की भूमिका बेन स्टोक्स और वॉशिंगटन सुंदर को दी गई है। तेज गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने किया कप्तान का ऐलान, 2598 रन बनाने वाले को मिली टीम इंडिया की जिम्मेदारी

गिल, जडेजा को किया बाहर

सबसे बड़ी चर्चा शुभमन गिल को लेकर हुई, जिन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे। जब ब्रॉड से पूछा गया कि इस टीम (India-England Combined XI)में वह रूट और गिल में से किसे चुनेंगे, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि रूट को नहीं चुनने पर उन्हें “abuse” झेलनी पड़ सकती है, इसलिए उन्होंने रूट को चुना।

वहीं, रवींद्र जडेजा को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया, जबकि जडेजा ने सीरीज में 516 रन बनाए थे। ब्रॉड ने सुंदर की गेंदबाजी और संतुलन को अधिक प्रभावशाली माना। ब्रॉड की यह टीम आंकड़ों के मुकाबले अनुभव और रणनीति के आधार पर चुनी गई है, लेकिन इससे सोशल मीडिया पर बहस जरूर छिड़ गई है। फैन्स का मानना है कि गिल और जडेजा जैसे परफॉर्मर्स को नजरअंदाज करना अन्याय है।

India- England कॉम्बाइंड XI⁩

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का स्क्वॉड फाइनल! एशिया कप 2025 में ये 15 खिलाड़ी खेलेंगे, जानें मैच कब और कहां होंगे?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...