Students Create Ruckus In Lucknow, Burst Desi Bombs After Being Caught Eating Free Food

Lucknow: शादियों में लोग अक्सर फ्री का खाना खाने पहुंच जाते है। लेकिन, राजधानी लखनऊ (Lucknow) में इसे लेकर काफी बवाल मच गया। आपको बता दें, इस शादी समारोह को जंग के मैदान में तब्दील कर दिया गया। इस शादी में खाने को लेकर बवाल इतना मच गया की गोलियां तक बरसने लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ यूनिवर्सिटी की कुछ छात्र बिन बुलाए शादी में पहुंच गए जहां उन्होंने जमकर बवाल काटा। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

छात्रों ने मचाया उत्पाद

Lucknow
Lucknow

मामला आईटी चौराहे के पास रामाधीन मैरिज लॉन का है। जहां कैसरबाग क्षेत्र से एक बारात आई हुई थी। जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow) के हॉस्टल से कुछ छात्र बिन बुलाए खाना खाने पहुंच गए, जिसे लेकर कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़-फोड़ शुरू कर दी। आपको बता दें, इन छात्रों ने शादी समारोह में आए मेहमानों से मारपीट की, साथ ही इस दौरान फायरिंग और बमबाजी होने की भी बात सामने आई है।

छात्रों और बारातियों के बीच झड़प

Lucknow
Lucknow

मिली के मुताबिक रामाधीन मैरिज हॉल में सोमवार को एक शादी समारोह चल रहा था। रात करीब 11 बजे लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow) के हॉस्टल से कुछ लड़के जबरन खाना खाने के लिए शादी समारोह में घुस गए। जहां कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया। जिसके बाद शादी वाले परिवार के साथ उनकी कहासुनी हो गई। वाद-विवाद के बाद छात्र वापस हॉस्टल में चले गए। जिसके बाद वो हॉस्टल से दूसरे छात्रों को बुलाकर शादी समारोह में लौट आए।

मौके पर पहुंची पुलिस

Lucknow
Lucknow

घटना की गंभीरता को देखते हुए हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। आपको बता दें, एसपी नॉर्थ जोन नेहा त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों और बारातियों के बीच विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, मैदान में बना चुका हैं 3631 रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...