Such Statement Given On Hardik Pandya, Rohit Sharma And Virat Kohli After Victory

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 200 रनों की शानदार जीत हासिल की। इस जीत का पूरा श्रेय फैंस कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भी दे रहे हैं। वहीं खुद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी इस जीत के बाद खुशी से फूली नहीं समा रहे हैं। वह खुशी के मारे अजीबोगरीब स्टेटमेंट भी देने लगे हैं। जीत के बाद दिए गए बयान में उन्होंने विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम लिया। उन्होंने अपने आप की भी जमकर तारीफ की और साथी खिलाड़ियों की भी तारीफ करते हुए वह बहुत अलग तरीके से बोलते दिखे।

मैच के बाद बोले हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya
Hardik Pandya

सीरीज में मिली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,

“यह एक खास जीत है। ईमानदारी से कहूं तो एक कप्तान के तौर पर मैं खुद इस प्रकार के मैचों का इंतजार करता हूं, जहां कुछ न कुछ तो दांव पर लगा रहे। यह एक इंटरनेशन खेल से कहीं बढ़कर था। हम जानते थे कि हमारा क्या दांव पर लगा है और यदि हम हारे तो बहुत निराशा होगी। खिलाड़ियों ने महान चरित्र दिखाया। उन्होंने इसका खूब मजा भी लिया, दबाव की परिस्थिति में भी इसका आनंद लेना अधिक महत्वपूर्ण है।”

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,

“एक बार जब आप एक बॉल को हिट करते हैं और लय में आ जाते हैं तो चीजें काफी अलग होती हैं। बॉल थोड़ी ही कर रही थी, 350 रन का स्कोर सदैव ही महत्वपूर्ण था। जब आपके पास इस प्रकार का कुल स्कोर होता है, तो बल्लेबाज बॉल का पीछा करते हैं और यदि भाग्य आपका साथ दे रहा है, तो बल्लेबाज इसे हासिल कर लेते हैं। गिल द्वारा कुछ बहुत अच्छे कैच भी लिए गए थे। मैच में वेस्टइंडीज बहुत देर से जागा और साझेदारी हुई जो इस मैच को 34वें ओवर तक ले गई। गेम तो एक तरह से पावरप्ले में ही समाप्त हो गया था।”

रोहित-विराट को लेकर बोले हार्दिक पंड्या

Rohit Sharma Virat Kohli
Rohit Sharma Virat Kohli

गौरतलब है कि इस बातचीत के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,

“विराट और रोहित टीम का अहम हिस्सा हैं। मगर उन्हें आराम देना भी ज़रूरी था, ताकि रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सके। यह युवाओं को मौके देने के बारे में था। मैं जानबूझकर इसे डीप तक ले गया था, बीच में थोड़ा समय बिताना चाहता था। गेम से पहले विराट कोहली के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह भी चाहते थे कि मैं बीच में थोड़ा वक्त बिताऊं और 50 ओवर के फॉर्मेट का आदी हो जाऊं। उस अनुभव को मेरे साथ साझा करने के लिए मैं वास्तव में उनका आभारी हूँ।”

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस दौरान यह भी कहा कि,

“यह हमारे द्वारा खेले गए सबसे बेहतरीन मैदानों में से एक था। जब हम अगली बार वेस्टइंडीज आएंगे तो शायद चीजें ओर भी बेहतर हो सकती हैं। ट्रेवल जैसी चीजों पर, उम्मीद है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस पर थोड़ा ओर ध्यान देगा और सुनिश्चित करेगा कि कोई परेशानी न हो। हम विलासिता की मांग नहीं करते हैं मगर हमें कुछ बुनियादी जरूरतों का तो ध्यान रखना ही होता है। उन्होंने सीरीज जीत में रोहित शर्मा के योगदान पर कहा कि रोहित शर्मा के पास पूरी (ट्रॉफी) हो सकती है।”

 

इसे भी पढ़ें:- आखिरी वनडे के लिए त्रिनिदाद में पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी, तो ड्वेन ब्रावो ने बेटे के साथ दिल खोलकर किया स्वागत, वायरल हुआ VIDEO 

एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 3 बल्लेबाज 4 विकेटकीपर और 5 घातक ऑलराउंडर्स को मौका