Team India: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दी है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा बनाया है। वहीं, मोहम्मद सिराज और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया। मगर इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। भारतीय स्क्वाड (Team India) से 4 और खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया गया है।
ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर
दरअसल, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड घोषित की है और सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं। मगर इनमें से केवल 11 ही प्लेयर्स मैदान पर उतर सकेंगे और शेष को बाहर बैठना होगा। टीम इंडिया (Team India) को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं। ऐसे प्लेइंग इलेवन की तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुन्दर को बाहर बैठना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में हुई भारत की एंट्री, पाकिस्तान की मेहरबानी से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, इस टीम से होगी भिड़ंत
ऐसी होगी Team India की प्लेइंग XI
भारत का बल्लेबाज क्रम लगभग वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसा नजर रहा है। जहाँ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। वहीं, तीसरा स्थान विराट कोहली का तय है। चौथ और पांचवें पायदान पर क्रमशः श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उतर सकते हैं। राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करते नजर आएंगे।
हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हफनमौला खिलाड़ी के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएँगे, जबकि कुलदीप यादव बतौर स्पिनर और जसप्रीत बुमराह एवं अर्शदीप सिंह की जोड़ी तेज आक्रमण की जिम्मेदारी लेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
शेष खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुन्दर, यशस्वी जायसवाल
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: इन 2 खिलाड़ियों की हरकत पर भड़के गंभीर-रोहित, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से निकाला बाहर