जिस थाने का किया था उद्घाटन, उसी थाने में सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन Sudhir Kumar की पुलिस ने की धुनाई

क्रिकेट के चाहने वालों में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जबरा फैन सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) के बारे में नहीं पता होगा। लेकिन सचिन को भगवान मानने वाले, उनके मैच देखने के लिए सात समंदर पार तक जाने वाले जबरा फैन सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) के साथ जो वाकया हुआ उसने एक बार फिर से पुलिस की छवि को खराब कर दिया। इस वक्त सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि किसी सिलसिले में सचिन के फैन सुधीर की एक पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी है। आइये जानते है कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

पुलिसकर्मी ने की Sudhir Kumar की पिटाई

ड्रेसिंग रूम में फैन सुधीर संग सचिन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर ज़िले टाउन थाने के एक पुलिसकर्मी पर महान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) के साथ मारपीट करने का आरोप है। बता दें कि जिस टाउन थाने के एक पुलिसकर्मी ने सुधीर की पिटाई की है, उसका उद्घाटन खुद सुधीर ने किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि पहले टाउन थाना के पुलिसकर्मी ने सुधीर को पहले तो गाली दी और फिर मारने के लिए हाथ उठाया, लेकिन फिर बाद में उसने हाथ ना उठाकर सुधीर को दो लात मारी और जमकर गाली देकर उन्हें स्टेशन से भगा दिया।

क्या है पूरा मामला?

Tendulkar'S Most Famous Fan Sudhir Gautam To Receive Global Fan Award In Manchester | The News Minute

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे बड़े फैन Sudhir Kumar अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल हुआ कुछ यू सुधीर के चचेरे भाई किशन कुमार को टाउन थाना पुलिस ने गुरूवार को कस्टडी में ले लिया था। जब ये बात सुधीर को पता चली तो सुधीर फौरन टाउन थाना पहुंचे । जहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनका चचेरा भाई लॉकअप में बंद हैं। इसके बाद सुधीर ने किशन से पूछा कि किस वजह से तुम्हें यहां बंद किया है।

सुधीर ने डीसीपी से की शिकायत

Sachin Tendulkar'S Worshipper Sudhir Kumar Gautam To Be Awarded At Global Sports Fan Awards

तो चचेरे भाई किशन ने बताया कि उसके एक दोस्त ने जमीन खरीदी थी, जिसका गवाह किशन को बनाया गया था। शायद उस जमीन को लेकर ही कुछ झगड़ा हुआ था। लेकिन पुलिस मुझे यहां पर क्यो लाई है ये मुझे नहीं मालूम। दोनों भाई आपस में बात कर ही रहें थे कि इस बीच अचानक एक पुलिस कर्मी आता है और सुधीर से कहा सुनी करने लगता है। धीरे-धीरे यह कहासुनी विवाद का रुप ले लेती है और पुलिसकर्मी सुधीर को गाली देना शुरु कर देता है। जिसका विरोध करने पर उस पुलिसकर्मी ने थाने में ही सुधीर के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। फिलहाल Sudhir Kumar ने पूरे मामले की शिकायत डीसीपी रामनरेश पासवान से की है। जिसके बाद डीसीपी ने उनसे मामले की जांच कर उचित एक्शन लेने का वादा किया है।