&Quot;मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया ये अविश्वसनीय है&Quot; कुलदीप को टीम से बाहर करने पर भड़के Sunil Gavaskar, केएल और द्रविंड को सुनाई खरी-खोटी
"मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया ये अविश्वसनीय है" कुलदीप को टीम से बाहर करने पर भड़के Sunil Gavaskar, केएल और द्रविंड को सुनाई खरी-खोटी

“मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया ये अविश्वसनीय है” कुलदीप को टीम से बाहर करने पर भड़के Sunil Gavaskar, केएल और द्रविंड को सुनाई खरी-खोटी ∼

बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे कुलदीप यादव (kuldeep yadav) को उनके बेहरीन प्रर्दशन के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम मैनजमेंट के साथ केएल राहुल के इस फैसले से ना सिर्फ फैंस नाराज हैं बल्कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी अंचभित है। उन्होंने कुलदीप को आखिरी टेस्ट मैच से बाहर किए जाने पर काफी नाराजगी जताई है। दरअसल, पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को टीम में जगह ना देने पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ पर अपनी भड़ास निकाली है।

Sunil Gavaskar ने कुलदीप को टीम से निकाले जाने पर दिया बड़ा बयान

&Quot;मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया ये अविश्वसनीय है&Quot; कुलदीप को टीम से बाहर करने पर भड़के Sunil Gavaskar, केएल और द्रविंड को सुनाई खरी-खोटी
“मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया ये अविश्वसनीय है” कुलदीप को टीम से बाहर करने पर भड़के Sunil Gavaskar, केएल और द्रविंड को सुनाई खरी-खोटी

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने शानदार प्रर्दशन किया था। उन्होंने पहले 5 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया था। बता दें कि कुलदीप ने पूरे मैच में 8  विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया था। कुलदीप ने ना सिर्फ गेंदबाजी में कमाल किया बल्कि बल्ले से भी अपना खास योगदान दिया। उन्होंने इस दौरान महत्वपूर्ण 40 रन बनाकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। वहीं, तीसरे आखिरी टेस्ट सीरीज में कुलदीप को टीम में शामिल ना करना हर किसी के लिए हैरानी की बात हैं। लिहाजा, BCCI के इस गलत फैसले पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है।

गावस्कर ने कुलदीप यादव के स्पोर्ट में उठाई आवाज

&Quot;मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया ये अविश्वसनीय है&Quot; कुलदीप को टीम से बाहर करने पर भड़के Sunil Gavaskar, केएल और द्रविंड को सुनाई खरी-खोटी
“मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया ये अविश्वसनीय है” कुलदीप को टीम से बाहर करने पर भड़के Sunil Gavaskar, केएल और द्रविंड को सुनाई खरी-खोटी

गौरतलब है कि कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में शामिल ना करने पर गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ के निर्णय को गलत बताते हुए कहा है कि,

“मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप करना, ये अविश्वसनीय है। यही एकमात्र शब्द है जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं और ये एक कोमल शब्द है। मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा, लेकिन ये अविश्वसनीय है कि आपने मैन ऑफ द मैच को बाहर छोड़ दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट हासिल किए थे। आपके पास दो और स्पिनर हैं। तो निश्चित रूप से, अन्य स्पिनरों में से एक को बाहर किया जा सकता था। लेकिन आठ विकेट लेने वाले इस शख्स को आज पिच जैसी दिखती है, उसे देखते हुए खेलना चाहिए था।”

 

यह भी पढ़िये :

IND vs BAN: 12 साल के लंबे इंतजार के बाद जयदेव उनादकट को मिला पहला विकेट, तो बीसीसीआई ने किया खास पोस्ट|

VIDEO: विराट कोहली का फूटा गुस्सा, तो भड़क गए उमेश, अहम कैच छोड़कर मोहम्मद सिराज ने सारी मेहनत पर फेरा पानी|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...