भारतीय दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। गावस्कर ने यह तक कह दिया है कि यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम अहमदाबाद टेस्ट जीतकर चार मैचों की इस श्रंखला को ड्रॉ भी कर लेती है तब भी ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स को तत्काल रिजाइन कर देना चाहिए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) जैसी अहम सीरीज में अपनी स्क्वाड में तीन चोटिल प्लेयर को शामिल करने को लेकर सुनील गावस्कर ने यह बात कही है।
गावस्कर ने चयनकर्ताओं पर निकाली भड़ास
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक ‘स्पोर्ट्सस्टार’ के लिए एक कॉलम में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने लिखा,
“पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने प्लेयरों की खूब आलोचना कर रहे हैं मगर वास्तव में टारगेट पर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को होना चाहिए। सिलेक्टर्स ने कैसे उन तीन खिलाड़ियों को चुन लिया, जिनके प्लेयरस के बारे में वह जानते थे कि वे खिलाड़ी शुरुआती दो टेस्ट के लिए उपलब्ध भी नहीं हो सकेंगे।”
उन्होंने आगे लिखा,
“यह आधी श्रंखला की बात थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम मैनजमेंट के पास मात्र 13 में से 11 प्लेयर ही चुनने का विकल्प रह गया था। इसके बावजूद भी वे (ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स) एक नए खिलाड़ी (मैथ्यू कुह्नेमन) को अपनी टीम में लेकर आए, लेकिन उनके पास पहले से ही उनके (मैथ्यू) जैसा एक स्पिन गेंदबाज मौजूद था।”
ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स को दे दी ये सलाह
इस कॉलम में भारतीय दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने लिखा, “यदि वह जानते थे कि उनकी टीम में पहले से हाजिर एक स्पिनर इतना ज्यादा परफेक्ट नहीं है तो उसे शुरुआत में अपने स्क्वाड में चुना ही क्यों गया था। इसका अर्थ यह हुआ है कि टीम प्रबंधन को 12 में से केवल 11 ही खिलाड़ी चुनने पड़ रहे थे। यह वाकई बहुत ही शर्मनाक है।
यदि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं में थोड़ा सा भी जिम्मेदारियों का सेंस अभी बचा हुआ है तो उन्हें फौरन ही रिजाइन कर देना चाहिए। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अहमदाबाद टेस्ट जीतकर इस सीरीज को 2-2 से बराबर क्यों न कर दे।” गावस्कर के इस बयान के बाद से सनसनी मच गई है।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मुंबई के गलियों में ‘सुपला शॉट’ खेलते नजर आए सूर्यकुमार यादव, वायरल हुआ वीडियो
भारत में किया गया नज़रअंदाज, अब पाकिस्तान के लिए खेलेंगे यह 10 खिलाड़ी