&Quot;उसके बिना भारत को 140 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा&Quot; सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया के कमजोर खिलाड़ियों पर कसा तंज
"उसके बिना भारत को 140 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा" सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया के कमजोर खिलाड़ियों पर कसा तंज

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने चरम पर है। वहीं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर रनों की बौछार कर रहा हैं। इसी टुर्नामेंट के साथ सूर्या इंडिया टीम का एक नया सितारा बन कर उभरे हैं। उनकी धुंआधार बल्लेबाजी के फैन क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि बड़े – बड़े दिग्गज भी हैं। इसी लिस्ट में अब टीम इडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का भी नाम शामिल हो गया हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।

Sunil Gavaskar ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

&Quot;उसके बिना भारत को 140 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा&Quot; सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया के कमजोर खिलाड़ियों पर कसा तंज
“उसके बिना भारत को 140 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा” सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया के कमजोर खिलाड़ियों पर कसा तंज

अपनी बल्लेबाजी से रनों की बारिश करने वाले सूर्यकुमार यादव मौजूदा टी20 रैकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। वह इस टुर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गए हैं। वही, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ करते हुए कहा हैं कि,

“सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रत्येक पारी में 360 डिग्री पर रन बनाए हैं। वह नया मिस्टर 360 डिग्री है। उसने विकेटकीपर की बाईं ओर से एक छक्का जड़ा, जो शानदार था। अंतिम ओवरों में सूर्या ने कई शानदार शॉट खेले जिनमें कवर ड्राइव साथ हीं स्ट्रेट ड्राइव भी खेला। उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं।”

जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में सूर्या ने शानदार खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए थे। जिसको लेकर सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा हैं कि,

“भारत ने जो रन बनाए वह एमसीजी में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर है। उसके नाबाद 61 रन के बिना भारत 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। अगर सूर्या विफल रहता है, तो भारत को 140-150 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ता।”

सूर्या के बिना भारत का फाइनल में पहुंचना मुश्किल

&Quot;उसके बिना भारत को 140 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा&Quot; सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया के कमजोर खिलाड़ियों पर कसा तंज
“उसके बिना भारत को 140 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा” सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया के कमजोर खिलाड़ियों पर कसा तंज

सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगे कहा हैं कि,

“वह असल में ऐसा खिलाड़ी बन रहा है जो भारत को ऐसे स्कोर तक पहुंचा रहा है, जिसका बचाव किया जा सके। भारत ने जो रन बनाए वह एमसीजी में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर है। उसके नाबाद 61 रन के बिना भारत 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। अगर सूर्या विफल रहता है, तो भारत को 140-150 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है कि राहुल जिम्मेदारी लें।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत का रविवार को यानी की 10 नंवबर को इग्लैंड टीम के साथ मुकाबला होने वाला है। यह मैच एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, करो या मरो के इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह पाकिस्तान के साथ फाइनल में आमने – सामने होगी।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...