'Sunil Gavaskar Scolded Shubman Gill And Shreyas Iyer For Their Poor Batting.

Sunil Gavaskar: टीम इंडिया (Team India) ने अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाया। टीम इंडिया ने इस मैच को आसानी से जीत लिया लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से खुश नहीं है। हालाकिं शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया था इसके बावजूद गावस्कर का मानना है की दोनों बल्लेबाजों ने अपना धैर्य खो दिया और अपनी विकेट फेक दी.

Sunil Gavaskar ने शुभमन-श्रेयस अय्यर पर जताई नाराजगी

Sunil Gavaskar

बांग्लादेश मैच के खिलाफ जल्दी आउट हुए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा की,

श्रेयस अय्यर ने अपना पैटेंस खो दिया। जब वह 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने छक्का मारने के चक्कर में अपना विकेट फेंक दिया। ठीक उसी तरह शुभमन गिल ने भी अर्धशतक बना लिया था लेकिन उन्होंने भी अपने विकेट फेंक दी. आपको पता होना चाहिए की कैसे शतक बनाया जाए. गिल के पास मौका था शतक बनाने का. श्रेयस अय्यर को इतनी कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है और वह इस मौके को गंवा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने 140 करोड़ भारतीयों का बनाया मजाक, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में की ऐसी हरकत, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Sunil Gavaskar ने की विराट कोहली की तारीफ

Virat Kohli

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. यह विराट का वनडे करियर का 48वां शतक था. इसके लिए सुनील गावस्कर ने विराट की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा,”कोहली ऐसा कभी नहीं करते हैं. सायद ही कोहली अभी अपना विकेट फेकतें हैं. वह अपनी विकेट की कीमत जानते हैं और एक बल्लेबाज होने के नाते यही चीज आपको पता होना चाहिए। जब वो 70-80 रन के करीब पहुचें तो उन्हें यह एहसास हुआ की वो शतक के करीब हैं और उन्हें शतक बनाना है. शतक रोज-रोज नहीं बनते हैं.

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के बाद अब हार्दिक के इशारे पर खत्म हुआ सरफराज खान का करियर, अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह

"