Mitchell Starc: 19 दिसंबर 2023 को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसा बहाया। खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऑक्शन के दौरान काफी डिमांड में रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को अपने खेमे में शामिल करने के लिए रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रूपए खर्च कर दिए।
हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar ) को एक खिलाड़ी पर इतना पैसा खर्च करना ठीक नहीं लगता और उनका मानना है कि स्टार्क के ऊपर अधिक कीमत के कारण अच्छा प्रदर्शन करने के दबाव हो सकता है।
सुनील गावस्कर ने Mitchell Starc पर की टिप्पणी

74 साल के सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा,
“सबसे बढ़कर, साफ़ तौर पर कहें तो, मुझे नहीं लगता कि कोई भी उस इतने पैसे के लायक है। यदि स्टार्क प्रभाव छोड़ सकते हैं और 14 मैचों में खेलते हुए चार में अपनी टीम जीत हासिल करा सकते हैं, तो आप कहेंगे कि पैसा सार्थक है। वहीं, अगर वो बाकि मैचों में भी योगदान देते हैं, तो फिर वो बिल्कुल शानदार हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “उन्हें ग्रुप स्टेज के 14 मैचों में से कम से कम चार मैचों में मैच जिताऊ गेंदबाजी करने होगी, शायद मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के खिलाफ महत्वपूर्ण मैचों में, क्योंकि इन तीनों के पास सबसे अच्छा बल्लेबाजी लाइनअप है। उन टीमों को आउट करो और आप तभी कह सकते हैं कि यह पैसा मूल्यवान है।”
यह भी पढ़ें : ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका तूफानी शतक, तो ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से चटाई धूल, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा
पहले भी आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं Mitchell Starc
Mitchell Starc आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले वे आईपीएल 2014 और 2015 में भी अपना धमाल मचा चुके हैं। हालांकि तब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेला था। इन दो सीजन में स्टार्क ने 27 मैच खेले और 7.17 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 34 विकेट हासिल किए।
इसी साल जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। यही वजह है कि मिचेल स्टार्क लगभग एक दशक के बाद इस रंगा रंग टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक खेले 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.64 रन प्रतिओवर खर्च किए।
यह भी पढ़ें : SL vs AFG: क्रिकेट का बना मजाक, 10 रन भी नहीं बना सके 9 बल्लेबाज, अफगानिस्तान को रौंदकर श्रीलंका ने जीता दूसरा वनडे