Sunil gavaskar: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने होने वाली श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आश्चर्यजनक रूप से इस श्रृंखला के लिए अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है। वही कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से रोहित शर्मा संभालते नजर आएंगे। इस मौके पर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट कप्तान बनाने के ऊपर अपनी राय रखी है और उन्होंने दो युवा खिलाड़ियों का नाम सुझाया है।
सुनील गावस्कर इन दो खिलाड़ियों में किसी एक को बनाना चाहते हैं टेस्ट कप्तान

वेस्टइंडीज दौरे पर जैसे ही भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों का ऐलान हुआ है तब उसके बाद सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar)ने अपनी राय रखी है। सुनील गावस्कर के अनुसार आने वाले समय में भारत के लिए शुभमन गिल और अक्षर पटेल कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने जिन दो खिलाड़ियों का नाम लिया उनमें
“एक है शुभमन गिल और दूसरे हैं अक्षर पटेल (भविष्य के कप्तानों के रूप में) क्योंकि अक्षर तेजी से आता है, वह हर मैच में बेहतर होता जाता है। उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी देना उन्हें सोचने पर मजबूर करेगा.’ तो मेरे विचार से ये दो उम्मीदवार हैं।”
यही नहीं उन्होंने इस मौके पर अजिंक्य रहाणे के बारे में भी काफी कुछ बातें कही है जिन्होंने वापसी के बाद अब भारत की उपकप्तानी का पद संभाल लिया है।
अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी देने पर सुनील गावस्कर ने कहीं ये बात

सुनील गावस्कर ने हाल ही में शुभमन गिल और अक्षर पटेल को लेकर यह बात कही है कि इन दोनों खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका देना चाहिए। यही नहीं उन्होंने अजिंक्य रहाणे के बारे में भी बड़ी बात कही। सुनील गावस्कर ने कहा
“उन्हें (अजिंक्य रहाणे) उप-कप्तान बनाने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन एक युवा खिलाड़ी को तैयार करने का मौका चूक गया है। कम से कम एक युवा खिलाड़ी को तो बताएं कि हम आपको भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं।’ इसलिए, वह भविष्य के नेता के रूप में सोचने लगते हैं,”।
सुनील गावस्कर(Sunil gavaskar) की यह बात काफी हद तक सही है क्योंकि अगर अभी से ही किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनाया गया तो आने वाले समय में रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान बाहर, तो 14 मैच खेलने वाला बना कप्तान