Sunil Gavaskar: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया। गुरुवार को भारतीय टीम (Team India) ट्रॉफी लेकर भारत पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली हो या मुंबई दोनों शहरों के लोगों ने उनका खुली बांहों से वेलकम किया। भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में टीम के सभी सदस्यों का योगदान रहा। मगर कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने लगभग हर मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया है कि भारत को ख़िताब जिताने वाला असली हीरो कौन है?
Sunil Gavaskar ने बताया नाम

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक शो के दौरान जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुने जाने कि प्रशंसा की और उनके प्रदर्शन को शानदार बताया। मगर उनका मानना है कि भारत को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है। गावस्कर ने कहा,
“जसप्रीत बुमराह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने जाने के पूरे हकदार थे, लेकिन भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा हाथ रोहित शर्मा की कप्तानी का था। रोहित का नेतृत्व काफी अच्छा था”
यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला
गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ

74 साल के सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि वे मुश्किल समय में भी मजबूती से टीम की अगुवाई करते रहे। उन्होंने कहा,
“रोहित ने तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी अपना संयम बनाए रखा और कभी भी अपनी शारीरिक भाषा को कम नहीं होने दिया। इस टीम ने कई तरह के विषयों में सफलता हासिल की और हर क्षेत्र में चैंपियन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया। मुश्किल क्षणों में उनका नेतृत्व सबसे अधिक प्रशंसा का पात्र है। मेरी राय में रोहित की कप्तानी भारत के लिए टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।”
ऐसा रहा दोनों का प्रदर्शन

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा रहा। जस्सी ने 8 मैचों में 4.17 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 15 विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ रोहित भारत के टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 8 मैचों में 36.71 की औसत और 156.70 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां भी निकली।
यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें