Video: सूरज की रोशनी ने छला, तो आसान सा कैच भी छूटा, वायरल हुआ ये लोटपोट कर देने वाला वीडियो
VIDEO: सूरज की रोशनी ने छला, तो आसान सा कैच भी छूटा, वायरल हुआ ये लोटपोट कर देने वाला वीडियो

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच दूसरा टी20 बीते दिन खेला गया। डुनेडिन में खेले गए इस मुकाबले में कीवियों ने श्रीलंकाई टीम को 9 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ तीन (NZ vs SL) टी20 मैचों की श्रंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। हालांकि इस (NZ vs SL) मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल इस मैच में श्रीलंकाई पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने न सिर्फ सभी को हैरत में डाला,बल्कि हंस-हंस के लोटपोट करने पर भी मजबूर कर दिया।

न्यूजीलैंड ने श्रंखला बराबर की

Video: सूरज की रोशनी ने छला, तो आसान सा कैच भी छूटा, वायरल हुआ ये लोटपोट कर देने वाला वीडियो
Video: सूरज की रोशनी ने छला, तो आसान सा कैच भी छूटा, वायरल हुआ ये लोटपोट कर देने वाला वीडियो

यूनिवर्सिटी ओवल के डुनेडिन में खेले गए न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। टॉस जीता था न्यूजीलैंड ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपने 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए थे। इसके जवाब में खेलते हुए कीवि बल्लेबाजों के को ज्यादा मुश्किल आई नहीं और उन्होंने महज 14.4 गेंदों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। न्यूजीलैंड  की तरफ से टिम सिफर्ट ने केवल 43 गेंदों में 6 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

सूरज की रोशनी ने खेल बिगाड़ा

Video: सूरज की रोशनी ने छला, तो आसान सा कैच भी छूटा, वायरल हुआ ये लोटपोट कर देने वाला वीडियो
Video: सूरज की रोशनी ने छला, तो आसान सा कैच भी छूटा, वायरल हुआ ये लोटपोट कर देने वाला वीडियो

न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार 5 अप्रैल को खेले गए दूसरे (NZ vs SL) टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेटों से हरा दिया। उनकी इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान दिया टीम के बल्लेबाजी टिम सिफर्ट ने जिन्होंने 43 गेंदों में 6 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली।इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 32 गेंद रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। हालांकि टिम सिफर्ट ने श्रीलंका की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए आखिरी ओवर में एक कैच भी छोड़ा था जिसकी जमकर बात हो रही है।

दरअसल 19वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की ओर से चारिथ असालंका थे। उन्होंने मिल्ने की इस गेंद को हवा में शॉट खेला, जिसे लपकने के लिए डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग से भागते हुए टिम सिफर्ट आए। उन्होंने कैच लपकने की पोजीशन भी बना ली लेकिन जैसे ही गेंद करीब आई, सामने से निगाहों पर पड़ती सूरज की रोशनी के चलते उनके सामने अंधेरा छा गया और यह कैच छूट गया।

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच

6,6,4,4,4…, 10 मिनट में 200 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई, PBKS को रूलाने वाला यह बल्लेबाज धोनी की करता है पूजा