सनी देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रहे हैं। अब तो वह राजनेता भी बन गए हैं। उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी भी सांसद हैं। पूरा देओल परिवार आलीशान गाड़ियों का शौकीन है। आइए जानें धर्मेंद्र से बॉबी देओल तक, किसके पास कौन सी कार है।
सनी देओल
सनी देओल कारों के बड़े शौकीन हैं। वह आज भी हवाई सफर के इतर कार से ट्रैवल करना ही पसंद करते हैं। सनी देओल के पास Audi A8 और Range Rover Autobiography जैसी आलीशान कारें हैं।
सनी देओल की ऑडी कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। इसपर एक 47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा।
धर्मेंद्र
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र के पास Mercedes-Benz SL500, Land Rover marque, Range Rover Evoque जैसी गाड़ियां हैं। Range Rover Evoque सनी ने पापा को गिफ्ट की है।
हेमा मालिनी
सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी की बात करें तो उन्हें एसयूवी कारें ज्यादा पसंद नहीं हैं। वह छोटी कारों में ही चलना पसंद करती हैं।
हेमा मालिनी के पास Mercedes-Benz ML-Class, Hyundai Santa Fe और Audi Q5 जैसी कीमती गाड़ियां हैं।