एडल्ट फिल्मों को छोड़ बॉलीवुड में आई सनी लियोनी (Sunny Leone) को आज हर कोई जानता है। वह अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों में आने से पहले सनी लियोनी बिग बॉस में नजर आई थी। इसके बाद वह जिस्म 2 फिल्म में नजर आई। अभिनय के साथ ही सनी लियोनी आइटम सांग के लिए जानी जाती हैं। वह कई फिल्मों में आइटम सांग करती हुई नजर आई। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। सनी लियोनी जिस्म 2 फिल्म के बाद कई फिल्मों में नजर आई। जिसमें वन नाइट स्टैण्ड, रागिनी एमएमएस, कुछ कुछ लोचा है जैसी फिल्में शामिल हैं।
सनी लियोनी ने मांग ली थी HIV REPORT
कई फिल्मों में आइटम नम्बर करने के बाद वह खुद का प्रोडक्शन हाउस अब खोल चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जब सनी लियोनी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तो उन्होंने अपने को-स्टार से एचआईव्ही रिपोर्ट मांग ली थी। जिसके बाद वह जमकर सुर्खियों में रही। दरअसल एक फिल्म में सनी लियोनी को अपने को-स्टार के साथ कई बोल्ड सीन करने थे। लिहाजा सीन से पहले उन्होंने को-स्टार से एचआईव्ही रिपोर्ट मांग ली। जिससे वह स्टार सख्ते में आ गया। बता दें कि हॉलीवुड फिल्मों को साइन करने पहले एक क्लॉज एचआईव्ही का होता है। जबकि बॉलीवुड में निर्माता अपने बॉड में नो प्रेग्नेंसी की शर्त रखते हैं।
सनी लियोनी ने कभी नहीं की इस पर खुलकर बात
हालांकि पूरे मामले में सनी लियोनी ने कभी खुलकर बात नहीं की। तो वहीं उनके पति ने भी इस तरह की खबरों का खण्डन किया। जबकि मेकर्स का कहना है कि सनी लव मेकिंग सीन करने से पहले एचआईव्ही रिपोर्ट मांगती हैं। बता दें कि सनी लियोनी ने महज 19 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री ले ली थी। कई सालों तक वहां काम करने के बाद वह बॉलीवुड की तरफ रूख की और उन्हें सफलता मिली। अब वह पोर्न इंडस्ट्री को पूरी तरह से तौबा कर चुकी हैं। बता दें कि सनी लियोन का रियल नाम करण जीत वोहरा हैं। वह मूलतः पंजाब की रहने वाली हैं