Sunrisers Hyderabad Can Retain These 4 Players In Ipl 2025, Aakash Chopra Made A Big Prediction

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें संस्करण के लिए मेगा नीलामी का आयोजन किया जाना है, ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति बना रही है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर एवं मशहूर कॉमेन्टेटर आकाश चोपड़ा ने टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ा बयान दिया। उनके अनुसार हैदराबाद की टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इसको लेकर अपनी संभावनाएं व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेदबाज भुवनेश्वर कुमार सहित कई बड़े नामों के रिलीज होने की भी संभावना व्यक्त की है।

IPL 2025 में SRH कर सकती है इन खिलाड़ियों को रिटेन

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इसको लेकर संभावनाएं व्यक्त की है। आकाश चोपड़ा के अनुसार बीते संस्करण की उपविजेता टीम आगामी एडीशन के लिए कप्तान पैट कमिन्स, धाकड़ खिलाड़ी ट्रेविस हेड, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और भारतीय टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को रिटेन कर सकती है,इस तरह की संभावना व्यक्त की है। पूर्व क्रिकेटर के अनुसार इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपने शानदार से अपना खास प्रभाव छोड़ा था। यह हैदराबाद टीम के ताकत बने थे, ऐसे में टीम इन्हे रिलीज नहीं करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें : टेस्ट फॉर्मेट से केएल राहुल का पत्ता काटने को तैयार हुआ ये बल्लेबाज, मजाक-मजाक में बना देता है 200 रन

भुवनेश्वर समेत कई बड़े खिलाड़ी हो सकते है रिलीज

भुवनेश्वर कुमार- अभिषेक शर्मा को हैदराबाद ने किया रिलीज! इन 4 खिलाड़ियों के लिए दी मैच विनर्स की कुर्बानी
Bhuvneshwar Kumar,

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। हालांकि वह घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में खेलते हुए नजर आते है। आईपीएल में भुवी बहुत लंबे अंतराल से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते है, उसके बाद भी पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा का यह मानना है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी के लिए हैदराबाद की फ्रेंचाईजी भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर सकती है।

दरअसल भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल पिछले कुछ आईपीएल एडीशन में प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। खासतौर पर आईपीएल 2024 के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने 16 मैचों में एसआरएच टीम का प्रतिनिधित्व किया और सिर्फ 11 विकेट लेने में सफल रहे थे, इस दौरान यह काफी महंगे भी साबित हुए थे। इनकी ईकानमी रेट 9.35 का रहा था। इसी कारण पूर्व क्रिकेटर यह संभावना व्यक्त कर रहे है की सनराइजर्स की टीम इन्हे अगले सीजन में रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़ें : प्रीति जिंटा का बड़ा फैसला, अंग्रेज पति को छोड़कर IPL स्टार से करेंगी शादी, सालों से चल रहा था अफेयर