Cricket : 15 अगस्त के दिन जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था,उसी दिन टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट (Cricket) इतिहास के दो महान क्रिकेटरों ने सन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके सन्यास की खबर सुनकर क्रिकेट (Cricket) फैंस पूरी तरह से स्तब्ध हो गए, साथ ही उन दोनों क्रिकेटरों की दोस्ती को देखकर सलामी भी दे रहे थे,की दोस्ती हो तो इनके जैसी। बहरहाल स्वतंत्रता दिवस के ही दिन अपने फैंस को रुलाने वाले क्रिकेटर कौन है? आज हम उनके बारें में जानेंगे। उन दोनों ही क्रिकेटरों ने अचानक संन्यास लेकर पूरी दुनियां को चौंका दिया था।
15 अगस्त के दिन ही तोड़ा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से नाता

हम जिन दो क्रिकेटरों के बारें मे बात कर रहे है,वह दो क्रिकेटर और कोई नही बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के ही नही बल्कि क्रिकेट (Cricket) इतिहास के दो दिग्गज क्रिकेटर टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) तथा टीम इंडिया के बड़े ऑलराउंडर सुरेश रैना Suresh Raina) है। इन दोनों क्रिकेटरों तीन साल पहले ही 15 अगस्त के दिन शाम को एक साथ सन्यास की घोषणा की थी,जिसके बाद इनके फैंस के बीच दुख की लहर दौड़ पड़ी। हालांकि अचानक इनके इस फैसले से पूरा क्रिकेट (Cricket) जगत स्तब्ध रह गया।
जहां महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने तत्कालीन समय के सभी आईसीसी ईवेंट जीते,वहीं सुरेश रैना Suresh Raina) ने भी कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को हारे हुए मुकाबलें मे जीत दिलाई थी। सुरेश रैना ने भी लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
धोनी का इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी मे भी शानदार योगदान दिया है। महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट (Cricket) करियर बेहद शानदार रहा है,उन्होंने 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 4876 रन बनाए है इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्धशतक निकलें। वहीं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ओडीआई में 350 मैचों की 297 पारियों में 10777 रन बनाए है इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए। टी20 में भी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपना अच्छा योगदान दिया है उन्होंने 98 मैचों की 85 पारियों में 1617 रन बनाए,इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। क्रिकेट (Cricket) मे महेंद्र सिंह धोनी का नाम स्वर्णिम अक्षरों मे लिखा जाता रहेगा।
सुरेश रैना का का करियर

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी टीम इंडिया (Team India) को कई अहम मौकों पर जीत दिलवाए है महेंद्र सिंह धोनी और रैना की जुगलबंदी मैदान पर मैदान के बाहर दोनों जगह अच्छी लगती थी। सुरेश रैना Suresh Raina) ने भी अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) करियर की समाप्ति महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ ही कर दिया। इनका क्रिकेट (Cricket) करियर भी शानदार रहा है।
टेस्ट क्रिकेट मे रैना ने 18 मैचों में 768 रन बनाए है और कुल 13 विकेट भी हासिल किया है। ओडीआई में रैना का रिकार्ड अच्छा रहा है इन्होंने 226 मैचों मे 5615 रन बनाए है,जिसमे 36 अर्धशतक और 5 शतक शामिल है। वहीं गेंदबाजी में भी 36 विकेट चटकाने मे कामयाब रहे है। टी20 में रैना नें 78 मैचों मे खेलते हुए 1605 रन बनाए और 13 विकेट भी अपने नाम किए। सुरेश रैना Suresh Raina) अपने समय में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शुमार थे।