Suresh Raina : चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी। हाइब्रिड मॉडल समझौते के अनुसार भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। ऐसे में टीम का गठन हो चुका है।
वहीं, भारतीय टीम के कुछ पूर्व खिलाड़ी टीम को लेकर अलग-अलग घोषणा कर रहे है। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी टीम और खिलाड़ियों को लेकर कुछ घोषणाएं की है।
सुरेश रैना ने टीम को लेकर की घोषणा
दरअसल सुरेश रैना (Suresh Raina) को उम्मीद है कि दोनों दिग्गज आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म में लौट पाएंगे और भारत की सफलता में अहम योगदान देंगे। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा है की कप्तान रोहित शर्मा और उनके लंबे समय के साथी विराट कोहली भले ही पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हों। लेकिन उनका फॉर्म आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता की कुंजी होगा।
रोहित और विराट के लिए बोले सुरेश
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘रोहित और विराट के लिए मैं कहूंगा कि जब आपके पास पिछले अच्छे प्रदर्शनों का मजबूत रिकॉर्ड होता है। तो यह आपको काफी आत्मविश्वास देता है। वे एक-दूसरे का अच्छा समर्थन करते हैं और दोनों में बड़ी पारी खेलने का कौशल है। अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अभियान को काफी फायदा होगा।’
विराट के बारे में सुरेश ने की भविष्यवाणी
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, “देखिए, मुझे लगता है कि कोहली फॉर्म में आ जाएंगे। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट में रन बनाए हैं। हम आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में उनकी पारी को नहीं भूल सकते। मुझे लगता है कि विराट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक लगाएंगे।”
रैना (Suresh Raina) ने विराट कोहली के बारे में कहा, ‘जब सफेद गेंद वाले क्रिकेट की बात आती है, तो विराट स्विच ऑन और स्विच ऑफ करना जानते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
कोहली के प्रदर्शन पर भी बोले रैना
कोहली के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, “उनकी मानसिकता बहुत अलग है। वह हमेशा सक्रिय रहते हैं। यहां तक कि जब वह अभ्यास करते हैं। तब भी उनकी तैयारी अलग होती है। जब भी वह फील्डिंग करते हैं या जब भी कोई गंभीर स्थिति पैदा होती है, तो वह सबसे पहले आकर कहते हैं कि चलो लड़ते हैं, चलो फील्डिंग करते हैं। मुझे उनके साथ फील्डिंग करने में मजा आता है। उनका उत्साह अलग है।”
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-कोहली नहीं संन्यास का ऐलान करेगा ये दिग्गज, भारत के लिए खेले हैं 102 मैच