Suresh-Raina-Got-Responsibility-In-Csk

Suresh Raina : क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों तक मैच विनर की भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) एक बार फिर IPL में नजर आने वाले हैं। लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे रैना अब चेन्नई की जर्सी में लौटते दिख सकते हैं। क्या वह दोबारा मैदान पर उतरेंगे? क्या धोनी के बाद अब टीम की जिम्मेदारी रैना संभालेंगे? इन सवालों के जवाब खुद रैना ने इशारों-इशारों में दे दिए हैं।

IPL 2026 के लिए मिलेगी अहम भूमिका

Suresh Raina

सुरेश रैना (Suresh Raina) की वापसी की खबर सुनकर फैंस के बीच खुशी फैल गई हैं, हालांकि फैंस की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही, क्योंकि सुरेश रैना मैदान पर नहीं बल्कि एक नई भूमिका में नजर आएंगे।

IPL 2025 के अंतिम लीग मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina)  ने संकेत दिया कि उन्हें CSK में एक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि CSK IPL 2026 के लिए एक नए बल्लेबाजी कोच की तलाश कर रही है और इसे लेकर बातचीत जारी है।

यह भी पढ़ें-मौसम बना जालीम, लाइव मैच में मैदान पर गिरी बिजली, क्रिकेटर की हुई दर्दनाक मौत

Suresh Raina ने बातों-बातों में किया बड़ा खुलासा

जब रैना से आकाश चोपड़ा ने पूछा कि क्या इस नए बल्लेबाजी कोच का नाम ‘S’ से शुरू होता है, तो रैना मुस्कुराए और बोले, “उसने सबसे तेज़ अर्द्धशतक और शतक भी लगाया है।” इसके बाद चोपड़ा ने मजाक में कहा कि “अब तो आपने खुद ही नाम बता दिया”।

फैंस ने इसे रैना की CSK में संभावित कोचिंग भूमिका की पुष्टि के रूप में देखा है। रैना की मुस्कान और उनके जवाब ने इस अटकल को और मजबूत कर दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि IPL 2026 में वह बल्लेबाजी कोच की भूमिका में CSK से दोबारा जुड़ सकते हैं।

CSK के लिए शानदार रहा रैना का IPL करियर

सुरेश रैना का IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने कुल 205 मैचों की 200 पारियों में 32.5 की औसत और 136.7 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 203 छक्के और 506 चौके लगाए। 2021 में संन्यास लेने के बाद रैना फिलहाल कमेंट्री और युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में सक्रिय हैं।

CSK ने IPL 2025 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और सिर्फ 4 जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर रही। अब टीम 2026 सीजन से पहले बड़े बदलाव की तैयारी में है और रैना को कोचिंग स्टाफ में लाना इसी योजना का हिस्सा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: सिराज नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टीम में शामिल हुआ ये दमदार बॉलर