आईपीएल के 15वें सीजन से पहले खिलाड़ियों पर मेगा नीलामी हो गई है। इस नीलामी में जहां कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी गई तो वहीं कुछ खिलाड़ियों पर किसी भी फ्रेंचाईजियों ने बोली नहीं लगाई। ऐसा ही एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। ये और कोई नहीं मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना (Suresh Raina) ही है। जिन्हें आईपीएल 2022 में कोई खरीदार नहीं मिला। हालांकि उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने भी उनपर बोली नहीं लगाई। जिसके बाद रैना के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
Suresh Raina को खरीदने में CSK ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए लंबे टाइम तक खेलते रहे हैं। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहुर यह दिग्गज बैट्सैन सुरेश रैना (Suresh Raina) को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद रैना ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। लेकिन जब ऑक्शन में रैना का नाम आया तो ऑक्शन में सन्नाटा सा छा गया और किसी भी फ्रेंचाईजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोई भी दलिचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि चैन्नई सुपर किंग्स से खासा उम्मीद जताई जा रही थी कि वह रैना पर बोली लगाते हुए दिख सकती है। लेकिन अफसोस सीएसके ने भी रैना पर बोली नहीं लगाई। जिसके बाद रैना के सभी फैंस काफी नाराज चल रहे है।
जहां, एक तरफ सीएसके ने अपने सबसे पुराने खिलाड़ी को खरीदने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई दूसरी तरफ रॉबिन उथप्पा को 2 करोड़ में खरीदा है। हालांकि, रैना के नहीं खरीदने पर सीएसके के साथ-साथ कप्तान धोनी ट्रोल हो रहे हैं। फैंस उन्हें अपने दोस्त को अपनी टीम में नहीं वापस लेने को लेकर गुस्से में है।
सुरेश रैना हुए अनसोल्ड, फैंस ने MS Dhoni पर निकाली भड़ास
आईपीएल मेगा नीलामी में जहां कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजियों ने पानी की तरह पैसा बहाया तो वहीं मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) पर किसी भी फ्रेंचाईजी ने बोली नहीं लगाई। हालांकि सीएसके ने भी उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। जिसके बाद सभी फैंस काफी नाराज चल रहे है। सुरेश रैना के आईपीएल 2022 में नहीं होने की वजह से सभी का दिल टूट गया है। वहीं लोग चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को ट्रोल करने लग गए है। सभी लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
आईपीएल में 5528 रन बना चुके हैं रैना
अगर बात करें सुरेश रैना (Suresh Raina) के आईपीएल करियर की तो बता दें रैना 205 आईपीएल मैचों में 136.73 के स्ट्राइकरेट से कुल 5528 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। रैना की आईपीएल में बेस्ट पारी 100 रन है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले रैना पहले भारतीय हैं।