Suresh-Raina-Made-His-All-Time-World-11-Gave-Place-To-This-Pakistani-Player-But-Left-Out-His-Indian-Friend

Suresh Raina: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हाल ही में अपनी “ऑल टाइम वर्ल्ड-11” टीम का ऐलान किया है, जिसमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है। लेकिन इस लिस्ट में एक खास बात यह रही कि रैना ने अपने एक करीबी भारतीय साथी को टीम से बाहर कर दिया, जबकि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को वर्ल्ड- 11 में शामिल कर सभी को चौंका दिया। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से…..

Suresh Raina ने बनाई ऑल टाइम वर्ल्ड-11

Suresh Raina
Suresh Raina

भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते है। उन्होंने हाल ही में अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड-11 चुनी है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन एक हैरानी की बात यह रही कि रैना ने अपने जिगरी दोस्त को इस टीम में जगह नहीं दी है। रैना ने जिस टीम का चयन किया है उसमें 4 भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जबकि विकेटकीपर का चयन नहीं किया गया है, जो थोड़ा चौंकाता है।

एमएस धोनी, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गजों को टीम से बाहर रखा गया है। टीम में तीन स्पिनर और तीन ऑलराउंडर को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए फाइनल हुए 16 खिलाड़ी, रोहित – विराट समेत इन सीनियर खिलाड़ियों को मिला मौका

इस पाक खिलाड़ी को दी जगह

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड-11 में पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को शामिल किया है। आपको बता दे, सकलैन को ‘दूसरा’ गेंद का आविष्कारक माना जाता है और 1990 के दशक में उनकी गेंदबाज़ी ने कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को परेशान किया।

49 टेस्ट में 208 विकेट और 169 वनडे में 288 विकेट लेकर सकलैन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। रैना के अनुसार, सकलैन की गेंदबाज़ी में विविधता और नियंत्रण अद्भुत था।

अपने ही दोस्त को किया बाहर

रैना (Suresh Raina) ने इस टीम में अपने खास दोस्त और पूर्व टीम साथी एमएस धोनी को जगह नहीं दी। यह फैसला काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि रैना और धोनी की दोस्ती क्रिकेट जगत में मशहूर है। दोनों ने एक साथ कई यादगार पारियां खेली हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी एक मजबूत जोड़ी रहे हैं।

Suresh Raina ऑल टाइम वर्ल्ड-11

ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, युवराज सिंह, इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सकलैन मुश्ताक

यह भी पढ़ें: अब टेस्ट क्रिकेट से इन 3 खिलाड़ियों को ले लेना चाहिए संन्यास, शरीर की 206 हड्डियां दे चुकी हैं जवाब

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...