“मैं भाग्यशाली था जो उनके खेला लेकिन..” आखिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ Suresh Raina ने क्यों लिया था संन्यास?, क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा ∼
Suresh Raina: 15 अगस्त 2020 का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक दुखद दिन था। इसी दिन भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने सन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी। सिर्फ इतना ही नहीं उनकी इस घोषणा के आधे घंटे बाद ही दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। वहीं, अब रैना ने अपनी संन्यास लेने पर बड़ा खुलासा किया है।
सुरेश रैना और धोनी हैं जिगरी दोस्त
बता दें कि काफी समय बित जाने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ ही सन्यास लेने का फैसला किया। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं।
दोनों ने एक साथ कई मैच भारत को जिताए और ढेर सारी साझेदारियां मैदान पर की। आज भी दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। वहीं, हाल ही में सुरेश रैना ने धोनी के साथ अपनी दोस्ती पर खुलासा किया है।
खुद को बताया भाग्यशाली
इस विषय पर बात करते हुए सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि
“हमने एक साथ ढेरों मैच खेले और हमें खूब प्यार मिला। मैं भाग्यशाली था जो उनके साथ चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के लिए खेल पाया। मैं गाजियाबाद से आया था जबकि वह रांची से। हमनें साथ में विश्वकप जीता”। रैना ने आगे यह भी कहा कि “वह एक महान लीडर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। हम दोनों का एक दूसरे के साथ अलग ही कनेक्शन रहा”।
बताते चलें कि 2005 में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले सुरेश रैना के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश रैना पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा था। टीम इंडिया के लिए उन्होंने 226 वनडे मैच, 18 टेस्ट मैच और 78 टी20 मैच खेले जिसमें उनके क्रमशः 5615, 768 और 1605 रन हैं। शतकों की बात की जाए तो रैना ने टेस्ट में 1 शतक, वनडे में 5 जबकि टी20 में भी 1 शतक लगाए थे।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों