टीम इंडिया के इस अहम खिलाड़ी ने लिया संन्यास, उसके बावजूद मैदान में खेलता आएगा नजर∼
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय टीम से संन्यास ले चुका एक खिलाड़ी एक बार फिर ग्राउन्ड पर खेलता दिखाई देने वाला है। बता दें ये खिलाड़ी 2011 वर्ल्ड कप जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा था। वहीं अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मैच भी जिताए हैं। अब ये खिलाड़ी एक टी20 लीग में खेलता हुआ दिखाई देगा, इस लीग का आगाज 10 मार्च 2023 से कतर के दोहा में होने जा रहा है और इस प्रसिद्ध खिलाड़ी का नाम सुरेश रैना (Suresh Raina) है।
संन्यास के बाद मैदान पर नजर आएगा बल्लेबाज

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानि की LLC मास्टर्स में इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व भी करेंगे, जो की कतर के दोहा में एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में आने वाली 10 मार्च से खेला जाएगा। सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे (5615 रन) तथा 78 टी20 (1605 रन) में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
आपको बताते चलें कि टेस्ट में डेब्यू पर शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज और पूर्व भारतीय टीम के कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने विदेशी धरती पर भी कई बड़ी-बड़ी पारियाँ खेली हैं। रैना ने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। रैना अब एक बार फिर मैदान में खेलने के लिए तैयार है।
ट्रॉफी घर लाने को हूँ तैयार- रैना

एलएलसी मास्टर्स में इस बार तीन टीमें हिस्सा लेंगी, इनमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस तथा वल्र्ड जायंट्स शामिल हैं। वहीं एलएलसी मास्टर्स के साथ अपने जुड़ाव पर रैना (Suresh Raina) ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “मैं एलएलसी मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए बहुत ही उत्सुक हूं। फॉर्मेट ऐसा है कि हम फिर से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात है। हम इस बार फिर से ट्रॉफी को घर लाने पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे।” इस खबर के सामने आने के बाद सुरेश रैना के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
इसे भी पढ़ें:- 4 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने पिता के निधन के तुरंत बाद देश को रखा पहले, मौत के अगले ही दिन टीम इंडिया के लिए खेला क्रिकेट