Surprise Entry Of 22 Year Old Batsman In The Team
Team

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहाँ दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के महत्व को देखते हुए लगभग पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान इस पर है। मगर इसके इतर भी कई महत्वपूर्ण सीरीज और मुकाबले खेले जा रहे हैं।

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) भी टी20 और वनडे सीरीज खेलने न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही है, जिसके लिए मेजबानों ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

घोषित हुई मेजबानों की स्क्वाड

New Zealand
New Zealand

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेलनी है, जिसके लिए दो अलग – अलग स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। फरवरी – मार्च में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए वनडे एवं टी20 प्रारूप में फुल टाइम कप्तान बनने के बाद मिचेल सैंटनर की यह पहली चुनौती होगी। टी20 सीरीज 28 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि वनडे श्रृंखला का आगाज 11 जनवरी से होगा।

यह भी पढ़ें: फ़िल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, एक के बाद एक 5 दिग्गजों की हुई मौत, सहम गए सारे सितारे

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

New Zealand
New Zealand

न्यूजीलैंड ने अपनी टी20 स्क्वाड में रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ जैसे खूंखार खिलाड़ियों को शामिल किया है। मगर हैरानी की बात है कि टॉम लाथम को टी20 टीम (Team) में जगह नहीं दी गयी। वे केवल वनडे स्क्वाड का हिस्सा हैं। इसके अलावा विल ओरूर्के और विल यंग को भी ओडीआई फॉर्मेट में ही मौका दिया गया है। माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए न्यूजीलैंड ने अपने कुछ खिलाड़ियों को टी20 श्रृंखला से ब्रेक दिया है।

22 वर्षीय बल्लेबाज को मौका

New Zealand
New Zealand

हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के युवा विष्फोटक बल्लेबाज बेवन जैकब्स को अपने खेमे में शामिल किया था। मगर तब किसी ने उनपर अधिक ध्यान नहीं दिया। हालांकि, अब जैकब्स को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों श्रृंखलाओं के लिए कीवी टीम (Kivi Team) में शामिल किया गया है। मुंबई ने बेवन को 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था। आप न्यूजीलैंड की पूरी स्क्वाड नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., कोहली ने गेंदबाज़ों का बनाया भर्ता, चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए जड़ डाला तिहरा शतक