Kerala T20 League: केरला टी20 लीग (Keral T20 League) ने इस बार कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। इस टूर्नामेंट में एक नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी का अंदाज़ इतना लाजवाब है कि लोग उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स से करने लगे हैं।
28 वर्षीय इस के पास शॉट्स की इतनी बड़ी रेंज है कि वे मैदान के हर कोने में रन बना सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें “केरल का मिस्टर 360” कहा जा रहा है।
Keral T20 League में मिला विलियर्स जैसा खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो सलमान नज़ीर है। सलमान नज़ीर को लोग “केरल (Keral T20 League) का मिस्टर 360” कह रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में हर तरह के शॉट मौजूद हैं। चाहे मैदान के चारों ओर चौके-छक्के लगाना हो या फिर नए-नवेले इनोवेटिव शॉट्स। यही वजह है कि फैंस और क्रिकेट पंडित उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स से करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: संन्यास के चार दिन बाद आर अश्विन का यू टर्न, इस दिन मैदान में करेंगे वापसी
सूर्या की पसंद बने सलमान नज़ीर
केरला टी 20 लीग (Keral T20 League) में सलमान के इस धमाकेदार प्रदर्शन को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे प्रभावित हो सकते है, और जल्द ही टीम इंडिया में उनका डेब्यू करा सकते है। 28 वर्षीय सलमान की विस्फोटक बल्लेबाजी देख कर लोगों का ऐसा मानना है कि अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया की टी20 रणनीति में नया रंग भर सकते हैं।
आईपीएल और टीम इंडिया में एंट्री का रास्ता
सलमान नज़ीर का अगला बड़ा लक्ष्य आईपीएल है। यदि वे वहां अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हैं, तो जल्द ही उनका नाम टीम इंडिया की डेब्यू लिस्ट में शामिल हो सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह सूर्या ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से अपना रास्ता बनाया, वैसे ही सलमान भी कुछ ही समय में भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं।
केरल क्रिकेट टीम ने अब तक संजू सैमसन जैसे सितारे दिए हैं। अब सलमान नज़ीर को अगला बड़ा नाम माना जा रहा है। उनकी शानदार फिटनेस, एथलेटिक फील्डिंग और बल्लेबाजी की बहुमुखी क्षमता उन्हें भविष्य का सुपरस्टार बना सकती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,64,4,4,4,4…. रणजी में शुभमन गिल का आया तूफान, 268 रन ठोककर बनाया विरोधी का कबाड़ा