Surya-Hardik: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या (Surya-Hardik) क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं। दोनों खिलाड़ी भारत के लिए अहम मैच विनर रहे हैं, लेकिन कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ सकता है। हार्दिक की बार-बार होने वाली चोटें और सूर्यकुमार का छोटे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना उनके भविष्य को संदेह के घेरे में ला रहा है।
क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं Surya-Hardik
दरअसल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या (Surya-Hardik) क्रिकेट के जिस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं वो है क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप। जी हां हम बात कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की।
टेस्ट क्रिकेट के लिए फिटनेस सबसे ज्यादा जरूरी है, और सूर्या और हार्दिक (Surya-Hardik) के चोटों के इतिहास को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट में इनका खेलना मुश्किल है। खास बात यह है कि ये दोनों ही इस प्रारूप से काफी समय से दूर हैं।
यह भी पढ़ें-अब रूतुराज के अंडर खेलेंगे रोहित शर्मा! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, 17 खिलाड़ी शामिल
सफेद गेंद क्रिकेट पर ज्यादा फोकस
टेस्ट क्रिकेट से इन दोनों के संन्यास लेने का एक कारण यह भी है कि दोनों क्रिकेटरों ने अपना पूरा ध्यान सफेद गेंद क्रिकेट पर फोकस किया हुआ है, खासकर टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में दोनों ही क्रिकेटर भारत के टी-20 विश्व कप 2024 के खिताबी जीत के हीरो रहे हैं।
इन दोनों का टी-20 क्रिकेट में अच्छा खासा रिकॉर्ड है। सूर्या तो टी-20 प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के वर्तमान में कप्तान भी हैं। वहीं, हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट के हिसाब से अपने को ढाल लिया है, जिसके बाद टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है।
टेस्ट क्रिकेट से हैं सालों से दूर
हार्दिक पांड्या ने 2017 और 2018 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए और 17 विकेट लिए। उनका शानदार टेस्ट करियर, जिसमें एक शतक और एक पारी में पाँच विकेट शामिल थे, चोटों और स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण समय से पहले ही समाप्त हो गया>
वहीं, सूर्या ने अपने करियर में केवल एक टेस्ट मैच खेला है, उन्होंने फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए पदार्पण किया, जहाँ उन्होंने 8 रन बनाए और यही टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट भी साबित हुआ। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर टी20ई और वनडे तक सीमित है।
यह भी पढ़ें-एशिया कप से पहले क्रिकेट छोड़ गया एक दिग्गज, BCCI ने ट्वीट कर दी दुखभरी खबर