Surya Will Captain Team India In 5 T20 Matches Against Australia

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया को अगले साल अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों टी 20 सीरीज खेलनी है। जिसमें माना जा रहा है कि टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। जिसने टीम की कमान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आ सकते है।

Team India के कप्तान बने सूर्यकुमार!

Team India
Team India

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेलने हैं। अगर टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम की बात करें तो टीम लगभग वैसी ही होगी जैसी कुछ समय पहले बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका के खिलाफ थी। यानी सूर्यकुमार यादव ही टीम के कप्तान होंगे। वहीं संजू सैमसन बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं। उनके साथ दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर चलेगी कैंची, निकाले जाएंगे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी

बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड

Team India
Team India

सूर्यकुमार ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारत के लिए टी20ई में कप्तानी की शुरुआत की। उन्होंने अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत की, क्योंकि भारत ने पहला टी20ई दो विकेट से जीता। मुंबई के इस बल्लेबाज को भारत के लिए शीर्ष स्कोरर होने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला 4-1 के बड़े अंतर से जीती और सूर्यकुमार श्रृंखला में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारत की अगुआई की थी, जिसमें तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी और एक मैच रद्द हो गया था। उन्होंने एक बार फिर 56 गेंदों में 100 रन बनाकर भारत (Team India) की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सूर्यकुमार को तीसरे टी20 मैच में शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की 16 सदस्यीय संभावित टीम

Team India
Team India

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश रेड्डी, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव, शमी को मिली जगह, अभिमन्यु और देवदत्त हुए बाहर!