Suryakumar Yadav And Hardik Pandya May Retire From Test Format

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी 20 सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलामी बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने फैंस को करारा झटका दे दिया है। आपको बता दें, दोनों ही क्रिकेटर के संन्यास लेने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला….

इस फॉर्मेट से SKY की हुई छुट्टी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आपको बता दें, सूर्या केवल एक ही बार टेस्ट टीम में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आए है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में उन्हें एक मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था और उस मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था।

जिसके बाद से उन्हें आजतक दोबारा कभी टेस्ट टीम में मौका नहीं  गया है। इतना ही नहीं अब उन्हें सिर्फ टी20 फॉर्मेट तक सीमित कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि SKY जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को बड़ा झटका दे सकते हैं।

हार्दिक पंड्या ने भी किया संन्यास का ऐलान

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या को लेकर भी खबरें आ रही है कि वे भी जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते है। पंड्या ने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से ही वो टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। आपको बता दें, अपनी फिटनेस का हवाला देते हुए उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेलने का फैसला किया है लेकिन अभी तक उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है।

लेकिन खबरों की मानें तो वे जल्द ही फैंस को झटका देते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। पंड्या का  पूरा फोकस सिर्फ टी20 और वनडे फॉर्मेट पर है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि वो कभी भी क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर

Team India
Team India

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के टेस्ट करियर की बात करे तो दोनों ही खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट में कुछ खास मौका नहीं मिला है। सूर्या ने टेस्ट में सिर्फ 1 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए है। वही हार्दिक पंड्या की बात करे तो उन्होंने टीट क्रिकेट में 11 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए है।

पर्थ टेस्ट मैच से पहले गौमत गंभीर से रातों-रात छिनी कप्तानी! भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाला बना नया होड कोच

"