Suryakumar Yadav: टीम इंडिया का प्रदर्शन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार रहा है। रोहित एंड कम्पनी ने अब तक खेले ग्रुप स्टेज के सभी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है और अब उन्हें अपना अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।
भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की तैयारियों के लिए टीम इंडिया मुंबई पहुंच गई है। मगर इसी बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपना भेस बदला हुआ है।
कैमरा लेकर मुंबई की सड़कों पर उतरे Suryakumar Yadav

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कैमरामैन बनाकर मरीन ड्राइव पर क्रिकेट फैंस के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने फुल शर्ट पहने रखी थी, ताकि उनके टैटू दिखाई न दें। इसके अलावा उन्होंने चेहरा छुपाने के लिए मास्क और चश्मा पहना हुआ था। साथ ही उनके सिर पर कैप भी नजर आ रही है।
मरीन ड्राइव पर फैंस से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया, तो एक फैन ने कहा कि टीम इंडिया में ऊपर के बल्लेबाजों की ही बल्लेबाजी आती है, नीचे के बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं पाते। फैन ने सूर्यकुमार के लिए कहा कि उन्हें ऊपर खेलना चाहिए और अपने आप को अपग्रेड करना चाहिए। इसके बाद जब सूर्या ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसे खेलना चाहिए, तो फैन ने कहा कि ये तो कोच ही उन्हें बता सकता है।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को इस वर्ल्ड कप में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ दो ही मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: जीतकर भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई बाबर की टीम, अब भारत समेत ये टीमें कर रहीं क्वालीफाई
https://twitter.com/i/status/1719568298315231602
फीमेल फैन ने भी की Suryakumar Yadav की तारीफ

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सूर्यकुमार को उनकी एक फीमेल फैन भी मिली। जब सूर्या ने इस लड़की से अपनी बल्लेबाजी के बारे में पूछा, तो इस लड़की ने कहा कि उन्हें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है। वो 360 डिग्री के खिलाड़ी हैं। साथ ही लड़की ने उम्मीद जताई कि सूर्यकुमार को श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में मौका मिलेगा।
लड़की से अपनी तारीफ सुनकर सूर्यकुमार खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने अपनी पहचान उजागर कर दी। सूर्या ने चेहरे से मास्क हटाया और कैप उतारी, तो लड़की भी ख़ुशी से चिल्लाने लगी। इसके बाद उन्होंने सूर्या के साथ सेल्फी ली और फिर सूर्या खुद को एक बढ़िया एक्टर बताते हुए अपनी कार के तरफ चल दिए। आप इस पूरी वीडियो को बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान