Team India : अगले महीने जनवरी में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी,दोनों ही टीमों के बीच पहली दफा सीमित ओवरों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कौन संभालेगा और भारतीय टीम की स्क्वाड किस प्रकार की होगी इस बात की चर्चा फैंस के बीच बहुत तेजी से हो रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम कि स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है? आगे हम इसी पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
भारत और अफगानिस्तान की टी20 सीरीज

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी,इस शृंखला के लिए फैंस बहुत उत्साहित है। क्योंकि यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम (Team India) अफगानिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद के खेल में कोई शृंखला खेलने उतरेगी। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा,वहीं दूसरा मैच 14 जनवरी को तथा सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजे से खेले जाएंगे,जबकी इनका सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा और कलर्स सिनेप्लेक्स के माध्यम से देखा जा सकता है।
अफगानिस्तान सीरीज में Team India की स्क्वाड

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा,इस बात की चर्चा बहुत तेजी से हो रही है। ऐसे में कुछ फैंस का ऐसा मानना है की ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज की तरह ही अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपा जा सकता है क्योंकि अफगानिस्तान सीरीज से 4 दिन पहले भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त होगा,जबकी सीरीज समाप्त होने के एक हफ्ते बाद इंग्लैंड से भारतीय टीम की शृंखला का आगाज होगा।
ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों की एंट्री इस शृंखला में होना मुश्किल लग रहा है। वहीं ब्राडकास्टर द्वारा जारी किए गए सीरीज के पोस्टर में भी सूर्यकुमार यादव को दिखाया जा रहा है ऐसे में फैंस का यहीं मानना है की दक्षिण अफ्रीका की ही तरह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में रिंकू सिंह,रवि बिश्नोई,तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे 15 सदस्यी युवा खिलाड़ियों की टीम को अफगानिस्तान से सीरीज के लिए चुना जा सकता है। आइए देखते है अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़,यशस्वी जायसवाल,ईशान किशन,तिलक वर्मा,सूर्यकुमार यादव(कप्तान),जितेश शर्मा,रिंकू सिंह,शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई,आवेश खान,मुकेश कमार,अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा