Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, जिन्हे हाल ही में टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान घोषित किया गया है। उनकी कप्तानी में टीम ने श्रीलंका को उनके घर में टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी है। अब उनको लेकर यह कहा जा रहा है की भारतीय खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते है तोआगामी टेस्ट शृंखला में उनकी भारतीय टीम (Team India) में वापसी हो सकती है।
Suryakumar Yadav करेंगे रेड बाल क्रिकेट में वापसी
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते है। ऐसे में उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के लिए सहमति जताई है। सूर्यकुमार यादव इसी टूर्नामेंट के साथ रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे है। दिलचस्प बात यह है की इस प्रतियोगिता में वह सरफराज खान की अगुवाई में खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : अगर रील बनाते हुए दिए दिखाई तो होगी जेल, भूलकर भी ना करें ये 4 गलती, वरना पड़ेगा पछताना
इस शृंखला में टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बूची बाबू टूर्नामेंट के साथ ही लाल गेंद के खेल में वापसी करेंगे। ऐसे में फैंस का यह मानना है की टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अगर इस प्रतियोगिता में बल्ले से अच्छा करते है तो उन्हे 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
कमाल के रहे है प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आंकड़े
टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का सीमित ओवरों के प्रारूप के साथ ही टीम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी कमाल किया है। इन्होंने 82 फर्स्ट क्लास मैचों की 137 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 43.62 की औसत से 5628 रन बनाएं, इनके बल्ले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 शतक और 29 अर्धशतक लगाएं है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच खेला है,जिसमें केवल 8 रन ही बना सके थे। उसके बाद इन्हे किसी भी मैच में टीम इंडिया के दल में जगह नहीं मिली।