Posted inक्रिकेट

बिना अर्धशतक लगाए सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

Suryakumar-Yadav-Created-History-Without-Half-Century-T20-Record
suryakumar-yadav-created-history-without-half-century-t20-record

Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो बेहद खास और अनोखा है। भले ही इस मैच में सूर्या अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। सूर्यकुमार यादव ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने बिना फिफ्टी लगाए यह बड़ा कारनामा किया।

Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यह साफ संकेत दे दिया है कि वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौट रहे हैं। बुधवार, 21 जनवरी 2026 को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। इस मैच में सूर्या ने टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे किए, जिसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मिलेगा एक और बड़ा सम्मान, इस खास टाइटल से नवाजे जाएंगे टीम इंडिया के ‘हिटमैन’

ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पहले सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज ही टी20 क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार कर सके हैं। इस खास सूची में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। वहीं, सूर्या के बाद इस लिस्ट में अगला नाम सुरेश रैना का है, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में अब तक 8654 रन बनाए हैं।

अर्धशतक से चुके सूर्या

नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पूरे आत्मविश्वास में नज़र आए। उन्होंने 22 गेंदों में 32 रन की उपयोगी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह इस अच्छी शुरुआत को अर्धशतक में तब्दील कर देंगे, लेकिन मिशेल सैंटनर ने उनकी पारी का अंत कर दिया। इसके बावजूद यह पारी बेहद अहम रही, क्योंकि इसी के दम पर सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

यह भी पढ़ें: BCCI New Central Contract: रोहित-कोहली होंगे बाहर, 31 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, देखिए नई लिस्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...