Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले खेली जा रही इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। हालांकि, मैच के दौरान अधिकतर समय ऐसा लगा कि भारतीय टीम फील्डिंग के लिए बिलकुल तैय्यार नहीं थी।
दरअसल इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग बेहद कमजोर नज़र आई। श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर का कैच टपकाया, तो कप्तान केएल राहुल ने विकेट के पीछे मार्नस लाबुशेन को रन आउट करने का बेहद आसान मौका गंवाया। मगर इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो क्रिकेट के मैदान पर बेहद कम होता है।
हवा में उड़ते हुए किया रन आउट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की, लेकिन लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों के चलते वे बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में नाकाम नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन भी काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे।
मगर 40वें ओवर के दौरान जोस इंग्लिस के साथ तालमेल में कमी के चलते वे अपना विकेट गवां बैठे। उन्हें सूर्यकुमार यादव ने हवा में सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए रन आउट किया। इससे पहले केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव के थ्रो पर ही लाबुशेन का रन आउट मिस किया था, लेकिन इस बात सूर्या ने खुद ही पूरा काम किया।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऐसे किया रन आउट
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 40वां मोहम्मद शमी डाल रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद कैमरून ग्रीन के बल्ले का एज लेकर विकेटकीपर केएल राहुल की ओर चली गई। मगर राहुल इस बॉल को नहीं पकड़ पाए और ये पीछे की ओर चली गई। क्रीज पर ग्रीन और इंग्लिस तेजी से रन लेने लगे। दोनों ने एक रन तेजी से पूरा किया, लेकिन जैसे ही दूसरा रन लेने के लिए ग्रीन ने दौड़ लगाई वे थर्ड मैन के फील्डर रुतुराज गायकवाड़ को बॉल पकड़ता देख आधे रास्ते से ही वापस जाने के लिए भागने लगे। इधर, बॉलिंग एंड पर सूर्या विकेट के पीछे जा खड़े हो गए।
रुतुराज का थ्रो सही नहीं था और विकेट से काफी दूर जा रहा था, लेकिन सूर्या ने बॉल पर झपटा मारा और सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए बॉल स्टंप्स पर दे मारी। इससे पहले कि ग्रीन क्रीज पर पहुंच पाते, गिल्लियां बिखर चुकी थी।
ICYMI
Direct-Hit Alert!
Confusion in the middle & @surya_14kumar gets the throw right to dismiss Cameron Green.#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Alg6Avxyif
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
276 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवरों में 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। मेहमान टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 52 (53) रन की पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 (60), मार्नस लाबुशेन ने 39 (49) और जोस इंग्लिस ने 45 (45) रन की महत्व पूर्ण पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस, कैमरून ग्रीम और मार्कस स्टोइनिस ने भी क्रमशः 21*, 31, 29 रन की अच्छी इन्निंग्स खेली।
भारत की तरह से मोहम्मद शमी ने फाइव विकेट हॉल लिया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक – एक सफलता मिली। अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 277 रन बनाने होंगे।