Suryakumar Yadav Gave A Big Statement After Clearing The Dust Of Bangladesh.
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का अंतिम मुकाबला शनिवार को हैदराबाद में खेला गया, जिसे मेजबान भारत ने 133 रन से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 3 – 0 से सूपड़ा साफ कर दिया। भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने पड़ोसी देश के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। वहीं इस शानदार जीत बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ा बयान दिया।

क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया। मैं निस्वार्थ क्रिकेटर चाहता हूं। हम एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहते हैं। हम एन्जॉय कर रहे हैं। टीम से बड़ा कोई नहीं है। हमें बहुत लचीला होना होगा। हर किसी को योगदान देना होगा। जिस तरह से खिलाड़ियों ने इस श्रृंखला में दिखाया, वह सराहनीय है। बस हम यह अच्छी आदतें बनाए रखें और वैसे ही बने रहें।”

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने 30 की उम्र में ही किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट छोड़ करेंगे 40 हजार की ये नौकरी

ऐसा रहा मैच का हाल

Team India
Team India

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 297/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी अपनी तूफानी पारी से टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। संजू ने 47 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि सूर्या ने 35 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की सहायता से 75 रन जड़े।

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 164/7 रन ही बना पाए। मेहमान टीम के लिए तौहीद हिरदॉय 42 गेंदों पर सबसे अधिक 63 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास ने 42 (25) का योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं, मयंक यादव को 2, जबकि नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को 1 – 1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कोहली-सरफराज-केएल राहुल को किया बाहर

"