Suryakumar Yadav Gave Credit For The Victory To This Single Player
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला गया, जिसे भारत ने 61 रन के बड़े अंतर से अपना नाम किया। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202/8 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में प्रोटियाज टीम 17.5 ओवर में 141 रन बनाकर ढेर हो गई। इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बड़ा बयान दिया।

इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शतकवीर संजू सैमसन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

“पिछली 3-4 सीरीज में हमने अपना क्रिकेट का ब्रांड नहीं बदला। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। संजू ने पिछले 10 सालों में उन्होंने जितनी मेहनत की है, जितना बोरिंग काम किया है, अब वह उसी का फल खा रहे हैं। वह 90 के स्कोर पर थे, लेकिन फिर भी वह बाउंड्री की तलाश में थे। यह दिखाता है कि वो टीम के लिए खेल रहे थे।”

ये भी पढ़ें: लड़कियां फंसाने में नंबर-1 हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर महीने बदलते हैं गर्लफ्रेंड, टॉप पर हैं अक्षय कुमार

स्पिनर्स की भी हुई तारीफ

Team India T20
Team India

34 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने स्पिनर्स के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमारी यही योजना थी, हम क्लासेन और मिलर के महत्वपूर्ण विकेटों की तलाश में थे और जिस तरह से स्पिनरों ने प्रदर्शन किया, वह अविश्वसनीय था। जैसा कि मैंने टॉस और प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही कहा था कि खिलाड़ियों ने मेरा काम आसान कर दिया है। वे मैदान के अंदर और बाहर मजे कर रहे हैं, जिससे मेरा काम आसान हो गया है।”

“हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, भले ही हम कुछ विकेट खो देते हैं, हम बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं, यह टी20 क्रिकेट है और अगर आप 17 ओवर में 200 रन बना सकते हैं, तो यह अच्छी बात है।”

ऐसा रहा मैच का हाल

Sanju Samson
Sanju Samson

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202/8 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया, जिसमें संजू सैमसन का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 33 एवं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रन का योगदान दिया।

इसके जवाब में प्रोटियाज टीम 13 गेंदें शेष रहते 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हेनरिक क्लासेन 22 गेंदों पर 25 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर रहे।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान