&Quot;आज आएगा असली मज़ा&Quot;Suryakumar Yadav को टीम में मिली जगह, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन
"आज आएगा असली मज़ा"Suryakumar Yadav को टीम में मिली जगह, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन

“आज आएगा असली मज़ा”Suryakumar Yadav को टीम में मिली जगह, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन ∼

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम में आज यानी की 15 जनवरी रविवार को खेला जा रहा है। वहीं, इस श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में सूर्या (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया हैं। हालांकि इससे पहले के दो मैचों से उन्हें बाहर रखा गया था। लिहाजा तीसरे मुकाबले में सूर्या को टीम में जगह दी गई है। SKY को टीम में देखकर फैंस काफी खुश है और सोशल मीडिया पर अलग – अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Suryakumar Yadav को भारत की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

&Quot;आज आएगा असली मज़ा&Quot;Suryakumar Yadav को टीम में मिली जगह, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन
“आज आएगा असली मज़ा”Suryakumar Yadav को टीम में मिली जगह, तो खुशी से झूमें फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और उनकी जगह सूर्या को टीम में शामिल किया। लिहाजा, SKY के पास यह खुद को साबित करने का एक सुनहरा मौका है। ऐसे में फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। वहीं, सूर्या को टीम में देखकर फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

टीम में सूर्या को देखकर फैंस ने जाहिर की खुशी

https://twitter.com/MunafKhanKhan2/status/1614507202244669440?s=20&t=nRla8O2uMezY9Jh85MTUXA

यह भी पढ़िये : INDW vs SAW: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत

“औरों को गाली देने वाला आज खुद पानी पिलाएगा”, हार्दिक पांड्या को प्लेइंग-XI से बाहर देख फैंस के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, किया जमकर ट्रोल

“हम बहुत दुर्भाग्यशाली है”, युजवेन्द्र चहल के साथ नहीं खेलने पर छलका कुलदीप यादव का दर्द, भावुक होकर कह गए बड़ी बात

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...