Yuvraj Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला गंवाने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की कमियां खुलकर सामने आ रही हैं। गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम को जीत नहीं दिला सके। सूर्यकुमार यादव ने पूरी सीरीज में अपने लचर प्रदर्शन से सबके बेहद निराश किया।
इस सीरीज में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज लगातार तीन दफा बिना खाता खोले ही चलते बिना। उनकी खराब बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि कप्तान सहित कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने उनका जमकर समर्थन भी किया है। उसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी अब सूर्यकुमार यादव के सपोर्ट में बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
एकदिवसीय मैचों में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम

टीम इंडिया के लिए टी20 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव एकदिवसीय मैचों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मैचों में सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य को स्कोर पर चलते बने। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले 11 वनडे मुकाबलों में केवल 110 रन ही बना पाए हैं।
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में मजबूती देने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली है हालांकि वह इसको निभा पाने में नाकाम रहे हैं। इसी बीच युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनका जमकर समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को सूर्यकुमार यादव से बेहतर बताने पर भड़का पूर्व कप्तान, बताया कौन हैं सबसे बेस्ट
“सूर्य फिर से उदय होगा”

एकदिवसीय मैचों में सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप होने के बाद उनकी कमियां खुलकर सामने आई हैं। जैसा प्रदर्शन उन्होंने टी20 मैचों में किया है वैसा प्रदर्शन वह वनडे मुकाबलों में करने में नाकाम रहे हैं। पिछले 22 वनडे मैचों में उन्होंने केवल 25.47 की औसत से 422 रन ही बनाए हैं जोकि उनकी प्रतिभा के साथ बिल्कुल न्याय नहीं करता।
इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनके समर्थन में आ गए हैं। दरअसल बीते दिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर सूर्यकुमार यादव के नाम एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
“हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है। हम सभी ने इसका अनुभव किया है। मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी है और अवसर मिलने पर विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मुश्किल वक्त में हम सबको उनका सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि हमारा सूर्य फिर से उदय होगा।”
ये भी पढ़िये : क्रिकेट में राजनीति का शिकार हुआ यह खिलाड़ी, सिर्फ 31 साल की उम्र में कर दिया संन्यास का ऐलान