ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले SuryaKumar Yadav ने दिए बड़े संकेत, सोशल मीडिया पर शेयर की ये जानकारी∼
SuryaKumar Yadav: भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल अच्छी फॉर्म में चल रहे है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी कम समय में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने शानदार प्रदर्शन कर खूब लोकप्रियता हासिल कर ली है। टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट टीम में भी अपने लिए जगह बना ली है। गौरतलब हो की वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत ही रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं डेब्यू

इसके अलावा बता दे की सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारतीय टीम की ओर से एक भी टेस्ट मैच नही खेला है। इसी बीच सूर्यकुमार यादव को लेकर खबर है की वो जल्द ही भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच 9 फरवरी 2023 से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। वही सूर्यकुमार यादव इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते है।इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले उन्होने एक हिंट दे दी है।
सूर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की खास स्टोरी

दरअसल, सूर्या ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे है की सूर्यकुमार यादव आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते है। सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाल गेंद के साथ फोटो शेयर किया है।
इसके साथ उन्होंने कॅपशन में लिखा है की,” हैलो दोस्त,” इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कयास लगा रहे है की सूर्यकुमार यादव 9 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है। सूर्यकुमार यादव ने वर्ष 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है। अब सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में भी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है।
श्रेयस अय्यर की जगह खेलना तय

गौरतलब है कि चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकता है। लिहाजा, अब ये देखना दिलचस्प रहने वाला हैं की सूर्यकुमार यादव नागपुर टेस्ट में अपना डेब्यू करते हैं या नहीं। ऐसे में SKY को टीम में जगह मिल जाती है तो वह टी20 की तरह ही टेस्ट मैच में कितना हिट साबित होते है ये तो आने वाला ही वक्त बताएगा।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों