Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मुकाबला रविवार को ग्वालियर में खेला गया। इस मैच में मेजबान भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से रौंद दिया, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने दिल्ली में खेले जाने वाले अगले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बदलाव के संकेत दिए हैं। आइये आपको बताते हैं कि सूर्या ने क्या कुछ कहा है।
क्या बोले Suryakumar Yadav?
बांग्लादेश को हराने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा,
“हमने सिर्फ अपने कौशल का समर्थन करने की कोशिश की और टीम मीटिंग में हमने जो फैसले लिए उन पर कायम रहे। जिस तरह से खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना कैरेक्टर दिखाया, वो काफी शानदार था। हम पहली बार एक नए मैदान पर खेल रहे थे, और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उसने हमारा प्रदर्शन दिखाया।”
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल
बदलाव के दिया संकेत
सूर्यकुमार यादव ने अपने बयान से अगले मुकाबले में बदलाव के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा,
“नए खिलाड़ियों को लेकर बहुत उत्साहित हूं और अगले गेम में उनका प्रदर्शन देखना चाहता हूं। जब आप मैदान पर होते हैं, तो आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होना अच्छा होता है। हालांकि, आप हर गेम में हमेशा कुछ नया सीखते हैं। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करना है, हम बैठेंगे और अगले गेम से पहले इस बारे में बात करेंगे।”
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश की टीम को 19.5 ओवर में महज 127 रन पर समेत दिया। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने तूफानी बल्लेबाजी के साथ किया और केवल 11.5 में ही 132 रन बनकर जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 16 गेंदों पर 39* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे। अब श्रृंखला का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।