Suryakumar Yadav Hit 134 Runs In Just These Balls Hit So Many Fours And Sixes

Suryakumar Yadav: पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उन्हीं में से एक हैं। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने यूनिक खेलने के अंदाज से क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सूर्या के अंदर मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाने की काबिलियत है। उनकी इसी खासियत ने उन्हें वर्तमान में टी20 का सबसे धाकड़ बल्लेबाज बनाया। हालांकि वह टी20 ही नहीं बल्कि टेस्ट के भी एक बेहतरीन बल्लेबाजी हैं। ऐसी ही उनकी एक बेहतरीन पारी की आज हम बात करेंगे।

सूर्यकुमार यादव ने ठोका था बेहतरीन शतक

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीनों फॉर्मैट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। भले ही आज वह टी20 के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि इसके अलावा वह क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मैट टेस्ट के भी अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं। इसका एक उदाहरण उन्होंने साल 2020 के रणजी ट्रॉफी में मुंबई बनाम सौराष्ट्र मैच के दौरान दिया था। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 130 गेंदों का सामना करके 134 रन ठोके थे। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने इस पारी में 17 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान बाहर, तो 14 मैच खेलने वाला बना कप्तान

मुंबई और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला हो गया ड्रॉ

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

बता दें कि यह विवरण मुंबई और सौराष्ट्र के बीच साल 2020 के रणजी मैच का है। टॉस जीता था मुंबई की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 262 रन बनाए। इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए। दूसरी पारी में मुंबई ने 362 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 130 गेंदों का सामना करके 134 रन बनाए। सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 158 रन बनाए थे जब इस मैच को ड्रॉ कर दिया गया था।

शराब के बिना एक दिन नहीं गुजार सकते ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी, हर घंटे चाहिए एक लिटिल पैग