Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला के तीन मैच खेले जा चुके हैं और शेष 2 मुकाबले क्रमशः शुक्रवार और रविवार को खेले जाएंगे। अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) केवल दो और द्विपक्षीय श्रृंखला खेलनी हैं। ऐसे में इस सीरीज के लिए चयनित स्क्वाड के सभी खिलाड़ियों को अजीत अगरकर ने काफी सोच समझकर चुना है। लेकिन रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में कुछ खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया में भेदभाव हो रहा हैं।
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहे मौके

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चयनित लगभग सभी खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से दूर रखा हुआ है। इनमें से एक खिलाड़ी हैं जितेश शर्मा, जो पिछले काफी समय से टीम इंडिया (Team India) के साथ हैं, लेकिन इन्हें खेलने के मौका नहीं मिल रहे हैं।
दूसरी तरफ ईशान किशन को लगातार प्लेइंग में शामिल किया जा रहा है। हालांकि, ईशान का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा रहा है। मगर उनकी विकेटकीपिंग उतनी प्रभावशाली नहीं रही है। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया (Team India) में सिर्फ बतौर बल्लेबाजी खिलाया जा सकता है, जिससे जीतेश शर्मा को मौके दिए जा सकें।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल
कुछ ऐसा रहा है जितेश शर्मा का प्रदर्शन

30 साल के जीतेश शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रूपए के बेस प्राइस पर ख़रीदा। पंजाब के लिए ये सौदा फायदे का साबित हुआ। उन्होंने आईपीएल 2022 में 12 मुकाबलों में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए, जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 156.06 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए।
वहीं, घरेलू क्रिकेट की बात करें, तो दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.28 की औसत से 632 रन बनाए हैं। वहीं, 47 लिस्ट ए मैचों में जीतेश ने 32.14 की एवरेज से 1350, टी20 प्रारूप में 28.30 की औसत और 149.08 के स्ट्राइक रेट से 2208 रन बनाए हैं।