World Cup 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मैच के खत्म होते ही दोनों टीमों के बीच 3 वनडे श्रृंखला का आगाज होगा. जो वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी होने वाला है. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी उनके लिए काफी मायने रखने वाला है.
क्योंकि इसी के जरिए उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने बड़ा प्लान भी तैयार किया है. जिसके चपेट में कई बड़े खिलाड़ी आ रहे हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
विश्व कप से कटा सबसे बड़े मैच विनर का पत्ता
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर हाल ही में इस पद पर नियुक्त किए गए हैं. अब वो सीधे वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुके हैं. यहां वो खुद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर टीम के खिलाड़ियों के बारे में बातचीत करेंगे. इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है और सूर्यकुमार यादव को लेकर चल रहे प्लान पर अपडेट दी है. जो फैंस के लिए काफी ज्यादा चौंकाने वाली है.
दरअसल बीसीसीआई ऑफिशियल का कहना है कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम टीम इंडिया में जगह बनाने के तौर पर सबसे आगे है. वहीं सूर्यकुमार यादव का नाम इन दोनों खिलाड़ियों के बाद है. यानी ये बात तय है कि अक्टूबर में शुरू होने वाले विश्व कप सूर्या 15 सदस्यीय टीम में खुद की जगह तो नहीं बना पाएंगे. लेकिन, बैकअप के तौर पर उन्हें तवज्जो दिया जा सकता है. इसके पीछे की वजह वनडे में कहीं ना कहीं उनका फ्लॉप प्रदर्शन भी रहा है.
केएल राहुल की फिर चमकी किस्मत, ईशान-संजू में जंग
ऋषभ पंत की बात करें तो इस साल वो लगातार अपनी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. इसलिए वो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर केएल राहुल बड़ा नाम हैं. क्योंकि बल्लेबाजी के साथ केएल विकेटकीपिंग भी करते हैं. ऐसे में ये टीम के लिए प्लस प्वाइंट है. जबकि उनके बैकअप में ईशान किशन या फिर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है. दोनों को ही वेस्टइंडीज दौरे पर जगह मिली है. ऐसे में किसे पहली प्राथमिकता मिलती है ये बड़ा सवाल होगा.
सैमसन-ईशान किशन के रिकॉर्ड में है बहुत अंतर
28 साल के संजू सैमसन और ईशान किशन के रिकॉर्ड की तुलना करें तो काफी का अंतर है. भारतीय दिग्गज संजू ने 11 वनडे मैच खेलते हुए 10 पारियों में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. जबकि उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 86 रन है. जबकि 25 साल के ईशान किशन को अभी सिर्फ 13 वनडे मैच में खेलने का मौका मिला है और उन्होंने 13 पारियों में 43 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. इतना ही नहीं वो इस फॉर्मेट में दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं. ऐसे में आंकड़े के तौर पर दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है.
बेहद खराब रहा है सूर्या का प्रदर्शन
32 साल के हो चुके सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 23 मैच खेले हैं. इन 23 मुकाबलों की 21 पारियों में उन्होंने महज 24 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 433 रन बनाए हैं. इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 64 रन रहा है. हालांकि वनडे के मुकाबले सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 46 पारियों में उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक की बदौलत कुल 1675 रन बनाए हैं. शायद यह बड़ा कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में उनका नाम मुख्य टीम की रेस में नहीं है.
यह भी पढ़ें: गरीबी के चलते यूएई लीग में खेलने गए रिंकू सिंह, BCCI ने लिया सख्त एक्शन, लगाया इतने महीनों का बैन