VIDEO: मुंबई के गलियों में क्रिकेट ‘सुपला शॉट’ खेलते नजर आए Suryakumar Yadav, वायरल हुआ वीडियो∼
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज है । सूर्यकुमार यादव को लोग प्यार से ‘SKY’ नाम से पुकारते है । वो इस समय भारतीय टेस्ट टीम का भी हिस्सा है मगर पहले टेस्ट मैच के बाद बाकी दोनो टेस्ट मैच में अभी तक उन्हे भारतीय टीम के तरफ से खेलने नही मिला है । इसी बीच टेस्ट सीरीज के बीच सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मुंबई में गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है ।
चौथे टेस्ट से पहले मुंबई में दिखे Suryakumar Yadav

इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच 3 मार्च को ही खत्म हो गया था जिसके कारण चौथे टेस्ट मैच से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों को 6 दिनो के आराम मिल गया जिसके कारण कुछ खिलाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए दिखे तो कुछ खिलाड़ी अपने अपने घर परिवार के साथ नजर आए ।
इसी बीच टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकूमार यादव अपने परिवार के साथ नजर आए । वो इस बीच अपने कॉलोनी के गली में क्रिकेट खेलते हुए छोटे बच्चों के साथ नजर आए जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
स्कूप शॉट खेलते हुए नजर आए Suryakumar Yadav
Surya Bhau spotted playing gully cricket in Mumbai. @surya_14kumar #suryakumaryadav #sky #surya #MIOneFamily #mumbai #IPL #IPL2023 #IPLShoot #MumbaiIndians pic.twitter.com/m2yGQTBNDd
— Mumbai Indians One family (@MIonefamily) March 5, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले सूर्यकुमार यादव मुंबई में नजर आए जहां वो अपने कॉलोनी के छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए । उनको देखकर आसपास वहा बहुत ज्यादा भीड़ इक्कट्टा हो गई ।
इस दौरान उन्होंने एक गेंद पर अपना पसंदीदा स्कूप शॉट भी खेला जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । मुम्बई इंडियन्स वन फैमिली नामक पेज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सूर्यकुमार यादव का वीडियो पोस्ट किया है ।
पहले मैच में हुए थे फ्लॉप जिसके बाद हुए थे ड्रॉप
नागपुर में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में चोटिल श्रेयस अय्यर के जगह पर सूर्यकुमार यादव को जगह दिया गया था । सूर्यकुमार यादव का ये टेस्ट में पहला मैच था और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे थे ।
उन्हें एक पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जिसमें वो केवल 8 रन बनाकर ही आउट हो गए थे । दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रेयस अय्यर चोट से वापसी कर चुके थे इसी कारण उन्हें और मौका नहीं मिल पाया । चौथे टेस्ट में भी सूर्यकुमार यादव को मौका मिल पाना मुश्किल है ।
ये भी पढ़िये : “ये असली शेरनी है” RCB के खिलाफ शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी, तो खुशी से झूमे फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन